भूमि विवाद से संबंधित जनता दरबार में डीएम और प्रभारी एसपी शामिल

डीएम ने भूमि विवादों का निपटारा प्राथमिकता से करने का दिया सख्त निर्देश

अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सितम्बर माह के प्रथम दिवस पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सारण जिला पदाधिकारी (डीएम) अमन समीर एवं प्रभारी पुलिस अधीक्षक ने जनता दरबार आयोजित किया। समाहरणालय कक्ष में आयोजित जनता दरबार में जिले के भूमि विवाद से संबंधित मामलों के निपटारा प्राथमिकता से करने का निर्देश दिया गया।

डीएम ने जनता दरबार में बताया कि प्रायः ऐसा पाया जा रहा है कि भूमि विवाद के कारण विधि-व्यवस्था की समस्या तो होती ही है, साथ ही कई आपराधिक घटनाओं के मूल में भी भूमि विवाद ही होता है। भूमि विवादों के निराकरण हेतु विभागीय निर्देश पर प्रत्येक थाना में प्रत्येक शनिवार को भूमि विवाद से संबंधित मामलों की सुनवाई अंचल अधिकारी एवं थानाध्यक्ष स्तर पर एवं प्रत्येक 15 दिनों पर अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारीगण स्तर से की जाती है।

जिला स्तर पर डीएम एवं एसपी द्वारा भूमि विवाद संबंधी मामलों की मासिक समीक्षा की जाती है। उन्होंने बताया कि यह पाया जा रहा है कि प्रत्येक दिन भूमि विवाद से संबंधी मामले लगातार आते रहते हैं, जिसमें कुछ गंभीर प्रकृति के यथा अवैध कब्जा, अवैध निर्माण, जातिगत हिंसा उत्पन्न कराने वाले, साम्प्रदायिक विवाद फैलाने वाले आदि मामले होते हैं, जिनका त्वरित निष्पादन करना आवश्यक है।

इन्हीं सब वास्तविकताओं के आलोक में प्रत्येक माह के प्रथम शुक्रवार को भूमि विवाद से संबंधित मामलों के निपटारा हेतु जनता दरबार आयोजित किया गया है। बताया जाता कि इस क्रम में एक सितंबर को महीने के प्रथम शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया है।

जनता दरबार के लिए निर्धारित समय पर जिला के सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अंचल अधिकारी और थानाध्यक्ष अपने-अपने अनुमंडल, प्रखंड मुख्यालय के वीडियो क्रॉफेसिंग कक्ष में ऑनलाइन उपस्थित थे। जनता दरबार में आवेदनों की समीक्षा दो श्रेणियों में की गई।

विगत माह में सभी माध्यमों से प्राप्त आवेदनों को संवेदनशीलता के आधार पर वर्गीकृत करते हुए 15 आवेदनों को चिन्हित किया गया। जिसमें जिलाधिकारी कार्यालय में प्राप्त 10 आवेदन और पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्राप्त 5 आवेदन शामिल थे।

अपर समाहर्त्ता मो. मुमताज आलम सभी आवेदनों के संबंध में पूर्व से संबंधित एसडीओ, एसडीपीओ स्तर एवं अंचल अधिकारी, थानाध्यक्ष स्तर से किए गये कार्रवाई का प्रतिवेदन संकलित करते हुए जनता दरबार में उपस्थित थे। सभी मामलों पर सुनवाई करते हुए डीएम एवं प्रभारी एसपी ने संबंधित अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष को परिवाद में वर्णित तथ्यों को गंभीरता से जांच कर प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

आयोजित जनता दरबार में प्राप्त आवेदनों के परिपेक्ष्य में डीएम एवं एसपी द्वारा निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा अपर समाहर्त्ता द्वारा साप्ताहिक रूप से की जाएगी।

 142 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *