‘रोटी बैंक’ को बाबा आमटे पुरस्कार

मुंबई। समाज सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली संस्थाओं हर वर्ष परहित सेवा संघ द्वारा दिया जाने वाला ‘बाबा आमटे समाज सेवा पुरस्कार’ इस वर्ष सामाजिक संस्था रोटी बैंक को प्रदान किया गया। मुंबई पुलिस के पूर्व आयुक्त डी. शिवनंदन द्वारा संचालित रोटी बैंक समाज के उपेक्षित लोगों के लिए कार्य करती है। संस्था मुंबई तथा आस पास के उपनगरों में होने वाले सामाजिक, धार्मिक समारोहों, वैवाहिक आयोजनों में बचे हुए भोजन और अन्य खाद्य पदार्थों को संकलित कर गरीबों, जरूरतमंदों तथा भूखों को उपलब्ध कराती है।

इसके अलावा भी रोटी बैंक अन्य सामाजिक गतिविधियों का संचालन करती रहती है। अब तक कई प्रतिष्ठित संस्थाओं को बाबा आमटे पुरस्कार प्रदान किया जा चुका है। संस्था अध्यक्ष पवन कुमार शर्मा के अनुसार संघ के संस्थापक स्व. रामगोपाल शर्मा ‘शेरे शेखावटी’ की स्मृति में भायंदर पूर्व के जैसल पार्क चौपाटी पर रामलीला के समापन पर अगले दिन आयोजित राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में पुरस्कार स्वरूप 51 हजार रूपये का धनादेश, स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र, शॉल व श्रीफल प्रदान किया गया। भाजपा विधायक नरेंद्र मेहता ने यह पुरस्कार प्रदान किया।

इस अवसर पर पत्रकार विश्वनाथ सचदेव, युगराज जैन, नवल सेकसरिया, शरद गोयनका, प्रकाश बुद्धेका आदि मौजूद थे। संस्था अध्यक्ष नंदू पोद्दार ने बताया कि इसके साथ संघ द्वारा निर्भीक पत्रकारिता के लिए 51 हजार रूपये का ‘स्व. गणेश मंत्री निर्भीक पत्रकारिता पुरस्कार’ तथा पुलिस कर्मियों के लिए 51 हजार रूपये का ‘परहित शौर्य पुरस्कार’ भी शुरू किया गया है।

 


 584 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *