देश के विकास में एलआईसी निभा रहा महत्वपूर्ण भागीदारी-प्रबंधक
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। भारतीय जीवन बीमा निगम का 67वां स्थापना दिवस समारोह एक सितंबर को बेरमो शाखा द्वारा मनाया गया। बोकारो जिला के हद में नया रोड फुसरो स्थित एलआईसी शाखा कार्यालय में स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ शाखा प्रबंधक प्रदीप कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर बीमा सप्ताह कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस बीच पॉलिसी धारक, कर्मचारी एवं अभिकर्ताओं को सम्मानित किया गया। मौके पर शाखा प्रबंधक ने कहा कि एलआईसी की स्थापना 1 सितंबर 1956 में की गयी थी।
उन्होंने कहा कि एलआईसी राष्ट्र के निर्माण में अपनी भागीदारी निभाते हुए 67 साल का सफर पूरा कर चुका है। एलआइसी अपने ग्राहकों को लगातार बेहतर सुविधा प्रदान करती है। भारतीय जीवन बीमा निगम अपने बीमा धारकों को घर बैठे प्रीमियम जमा करने सहित कई बेहतर सुविधा दे रही है। उन्होंने कहा कि दावा भुगतान में भी बेहतर कार्य किया जा रहा है। समय की मांग के अनुसार सभी को बीमा कवरेज जरूरी है।
सहायक शाखा प्रबंधक राहुल प्रकाश ने कहा कि 1 से 6 सितंबर के बीच बेरमो शाखा कार्यालय में बच्चों के बीच चित्रांकन, अभिकर्ता सम्मान समारोह, गुरु दिवस, अंताक्षरी प्रतियोगिता आदि विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
समारोह में प्रशासनिक अधिकारी अजय प्रसाद, अजय कुमार, सहायक प्रशासनिक अधिकारी महेश राम, कृष्ण कुमार, एसके रजक, विक्रम कुमार, गणेश महतो, विकास अधिकारी जागो मांझी आदि मौजूद थे।
158 total views, 2 views today