एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। पूर्व सांसद रविंद्र कुमार पांडेय ने 31 अगस्त को प्रेस वार्ता में कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की करोड़ माता एवं बहनों को रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर शानदार तोहफा दिया है। पूर्व सांसद बोकारो जिला के हद में अपने आवासीय कार्यालय कक्ष में प्रेस वार्ता आयोजित की थी।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सभी माता एवं बहनो को गैस सिलेंडर पर 200 रूपये छूट मिलने से काफी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि बीपीएल परिवार को पूर्व में मिल रहे 200 रूपये की छूट के अलावे और 200 रूपये छूट मिलेगी। इस प्रकार उन्हें 400 रूपया का लाभ प्राप्त होगा। सब्सिडी के तौर पर मिलने वाले छूट से देश की करोड़ो माता एवं बहनों को बचत से अन्य कार्य करने में सहूलियत प्राप्त होगी।
एक प्रश्न के उत्तर में पूर्व सांसद पांडेय ने कहा कि पीएम मोदी 2024 में भी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। इस बार भाजपा पहले से भी अधिक सीट प्राप्त कर लोकसभा में सबसे बड़ी पार्टी होगी।
इस अवसर पर उन्होंने राज्य के रहिवासियों को रक्षाबंधन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। एक प्रश्न के उत्तर में पांडेय ने कहा कि डुमरी उपचुनाव में एनडीए प्रत्याशी अभूतपूर्व रिकॉर्ड वोट से जीतेगी। उन्होंने कहा कि संपूर्ण डुमरी विधानसभा क्षेत्र में मोदी मैजिक काम कर रहा है। मतदाता प्रत्याशी को देखकर नहीं बल्कि गठबंधन को देखकर वोट करेंगे।
पांडेय ने कहा कि भाजपा पूरी ईमानदारी से गठबंधन धर्म निभा रहा है। प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी सहित दल के सभी वर्तमान सासंद व विघायक, पूर्व सांसद व विधायक और पदाधिकारी एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी के पक्ष में डुमरी क्षेत्र में रहकर दिन-रात प्रचार और जनसंपर्क कर रहे हैं।
139 total views, 2 views today