विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बैंक मोड़ गोमियां में जिला परिषद सदस्य ने 31 अगस्त को जनता क्लिनिक इलेक्ट्रोपैथी का उद्घाटन किया। इस अवसर पर खिजरी के पूर्व विधायक यहां खासतौर से मौजूद थे।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में बैंक मोड़ गोमियां स्थित जनता क्लीनिक इलेक्ट्रोपैथी का उद्घघाटन जिप सदस्य डॉ सुरेंद्र राज ने विधिवत फीता काटकर किया। मौके पर खिजरी के पूर्व विधायक रामकुमार पाहन, भाजपा के वरिष्ठ नेता देवनारायण प्रजापति मौजूद थे।
क्लीनिक उद्घघाटन के अवसर पर संचालक डॉ रोहित कुमार ने बताया कि आसपास के रहिवासी विभिन्न बीमारियों का एलोपैथिक और आयुर्वेदिक इलाज कराकर थक चुके हैं। वे दवा से उब चुके हैं। उन्होंने बताया कि इस क्लीनिक में इलेक्ट्रोपैथी विधि से मरीज का इलाज होगा। उन्होंने इसकी पढ़ाई जनकपुरी दिल्ली की आयुष्मान इंस्टीट्यूट से की है। उन्होंने बताया कि गरीबों के बेहतर इलाज के लिए गोमियां में अपनी क्लीनिक खोली है, ताकि यहां के रहिवासियों का बेहतर इलाज संभव हो सके।
जिप सदस्य ने डॉ रोहित को साधुवाद देते हुए कहा कि वे जरूरतमंद गरीबो का बेहतर इलाज करें और क्लीनिक का नाम रोशन करें। मौके पर समाजसेवी प्रदीप रवानी, आदित्य पांडेय, केदार रवानी, राजेंद्र रजक, अमर सोनी, ललित यादव, गोकुल स्वर्णकार, किशोर नायक, मुकेश रवानी, धनेश्वर साव सहित दर्जनों गणमान्य मौजूद थे।
204 total views, 2 views today