उपायुक्त ने बीडीओ, सीओ एवं क्लस्टर प्रभारियों के साथ की बैठक

केंद्र प्रभारी समन्वय स्थापित कर क्लस्टर केंद्रों पर उपलब्ध कराएं सुविधा-डीसी

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। जिला परिषद सभागार में 30 अगस्त को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह बोकारो जिला उपायुक्त (डीसी) कुलदीप चौधरी ने डुमरी विधानसभा उप चुनाव में मतदान के सफल संचालन को लेकर बैठक की। उक्त बैठक बोकारो जिला के हद में नावाडीह एवं चंद्रपुरा प्रखंड के बीडीओ, सीओ एवं विभिन्न क्लस्टर प्रभारियों के साथ की गयी।

मौके पर वरीय पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री, विधि व्यवस्था सह एमसीसी कोषांग के वरीय पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह, उप निर्वाचन पदाधिकारी वंदना सेजवलकर आदि उपस्थित थे।
बैठक में डीसी कुलदीप चौधरी ने नावाडीह प्रखंड के 17 एवं चंद्रपुरा प्रखंड के 4 क्लस्टरों की क्रमवार क्लस्टर प्रभारियों एवं संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं अंचलाधिकारियों से क्लस्टरों पर उपलब्ध मूलभूत सुविधा (बिजली, पानी,शौचालय आदि) की जानकारी ली।

उन्होंने आवश्यकतानुरूप अतिरिक्त अस्थायी शौचालय निर्माण की प्रगति के संबंध में भी पूछा। सभी को अविलंब पूरा करने का निर्देश दिया। बैठक में उन्होंने कहा कि क्लस्टर केंद्रों पर पर्याप्त रौशनी, पंखा, दरी, गद्दा, जरनेटर आदि की व्यवस्था हो। पोलिंग पार्टी एवं पुलिस पार्टी के लिए अलग-अलग कमरों को सुरक्षित कर लें, ताकि आगे कहीं कोई परेशानी नहीं हो। उन्होंने समन्वय स्थापित कर क्लस्टर केंद्र प्रभारियों को ससमय कार्य निष्पादन को लेकर जरूरी निर्देश दिया।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त चौधरी ने क्लस्टर केंद्रों से किसी भी तरह की कोई शिकायत नहीं मिले, इसे सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने क्लस्टर केंद्रों पर मतदान कर्मियों, पुलिस जवानों के लिए मेन्यू निर्धारित करते हुए आगामी 4 सितंबर को अपराह्न से मतदान केंद्रों पर 5 सितंबर पूर्वाह्न को नाश्ता/भोजन आदि की व्यवस्था को लेकर संबंधित विद्यालय संचालन समिति (एमडीएम टीम), जेएसएलपीएस दीदी आदि को टैग करने का निर्देश दिया।

इसके अलावा जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त एवं वरीय पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त ने कई अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा कर जरूरी निर्देश दिया। मौके पर उपरोक्त के अलावा सहायक निर्वाची पदाधिकारी चंद्रपुरा सह बीडीओ रेणुबाला, नोडल पदाधिकारी सह चंद्रपुरा अंचलाधिकारी संदीप कुमार, सहायक निर्वाची पदाधिकारी नावाडीह सह अंचलाधिकारी अशोक सिन्हा, आदि।

नावाडीह के प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत कुमार, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग शशि शेखर, मीडिया कोषांग के नोडल पदाधिकारी अविनाश कुमार, कार्मिक कोषांग के पंकज दूबे, मानीक चंद्र प्रजापति समेत सभी क्लस्टरों के प्रभारी उपस्थित थे।

 111 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *