एस. पी. सक्सेना/बोकारो। सार्वजनिक मनसा पूजा एवं तीज पूजा के दौरान पूजा कमेटी अध्यक्ष सचिव आदि द्वारा रोक लगाये जाने से क्षुब्ध ग्रामीण रहिवासी ने पंचायत के मुखिया को पत्र भेज कर गुहार लगाई है। मुखिया ने मामले के निपटारे को लेकर पहल करने की बात कही है।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में गोमियां प्रखंड के हजारी पंचायत खुदगड्डा निवासी मुरारी गंझु ने 29 अगस्त को पंचायत के मुखिया को पत्र भेज कर पूजा कमेटी के अध्यक्ष, सचिव, ओझा गुणी, वार्ड सदस्य पर पूजा नहीं करने देने का गंभीर आरोप लगाया है। गंझु ने उपरोक्त पर उसके साथ अभद्र व्यवहार करने का भी आरोप लगाया है।
हजारी पंचायत की मुखिया को प्रेषित पत्र में गंझु ने कहा है कि पूजा करने से रोक लगाई जाने के बाबत पूछे जाने पर उपरोक्त द्वारा कहा जाता है कि पूजा नहीं करने देंगे, तुमको जो करना है कर लो।
गंझु ने पत्र में कहा है कि उपरोक्त द्वारा उसके साथ बीते वर्ष पूजा के दौरान अभद्र व्यवहार के साथ तरह तरह के टिप्पणी किया गया।
साथ ही पूजा का चंदा देने पर उपरोक्त ने चंदा राशि लेने से इनकार कर दिया। पीड़ित ने मुखिया से मामले में हस्तक्षेप कर अपने स्तर से जांच पड़ताल कर उचित न्याय दिलाने तथा सार्वजनिक पूजा में शामिल करने का अनुरोध किया है।
इस बाबत हजारी पंचायत के मुखिया तारामणि भोक्ता ने दूरभाष पर बताया कि उक्त शिकायत पत्र उन्हें मिला है। वह मामले की जांच कर जो उचित निर्णय होगा करेंगे। मुखिया के अनुसार मुरारी गंझु ने पत्र में सार्वजनिक मनसा पूजा कमेटी अध्यक्ष, सचिव, ओझा, गुणी, वार्ड सदस्य पद को अंकित किया है, जबकि उनके पास किसी का नाम नहीं है। वह पता कर संबंधित से बात करने के बाद ही वे कोई निर्णय ले सकेंगी।
151 total views, 1 views today