पर्यावरण-मित्र चौक पर कल्पतरु शाखाओं में भगवान शिव का पूजन

रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। पर्यावरण-मित्र चौक पर 29 अगस्त को कल्पतरु शाखाओं में श्रद्धालुओं द्वारा भगवान शिव का विधिवत पूजन किया गया।

स्वास्थ्य एवं पर्यावरण संरक्षण संस्थान द्वारा बोकारो के पर्यावरण-मित्र चौक स्थित पर्यावरण-मित्र वाटिका में आयोजित तीन दिवसीय मनोकामना सिद्धि देववृक्ष कल्पतरु महोत्सव के तीसरे और अंतिम दिन श्रावण शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि को कल्पतरु की शाखाओं में भगवान शिव का विधिवत पूजन किया गया।

तत्पश्चात रुद्राभिषेक और मनोकामना सिद्धि प्रार्थना की गई। यहां श्रद्धालुओं द्वारा मनोकामना सूत्र बंधन के बाद आरती एवं प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर संस्थान के महासचिव शशि भूषण ओझा ‘मुकुल’ ने कहा कि देववृक्ष कल्पतरु की पूजा कर जो मनोकामना शुद्ध दिल से मांगी जाती है वह निश्चित ही पूरी होती है, क्योंकि समुद्र मंथन से निकले चौदह रत्नों में यह भी एक है।

उन्होंने कहा कि मान्यतानुसार यह वृक्ष विष्णु, ब्रम्हा और शिव का स्वरूप है। इस देववृक्ष के दर्शन मात्र से ही अनेकों पापों का नाश हो जाता है। सौभाग्य वृद्धि होती है। मौके पर देश की सबलता, समृद्धि, शांति, सद्भाव, समग्र विकास, सफलता के साथ ही विश्व गुरु के पद पर इसे आसीन करने हेतु उपस्थित श्रद्धालुओं ने त्रिदेव स्वरूप मनोकामना सिद्धि देववृक्ष कल्पतरु के समक्ष हाथ जोड़ कर प्रार्थना किया और समस्त देशवासियों के लिए मंगल कामना किया।

पंडित चंदन शास्त्री एवं पं. अखिलेश ओझा ने वैदिक मंत्रों से देववृक्ष कल्पतरु भगवान का तीनों दिन विधिवत पूजन कराया। आज की विशेष पूजा में शशि भूषण ओझा ‘मुकुल’, रघुबर प्रसाद, बबलू पांडेय, लक्ष्मण शर्मा, मृणाल चौबे, विष्णु शंकर मिश्र, विजय प्रसाद गुप्ता, बिमलेश पांडेय, पप्पू चौबे, योगेंद्र सिंह, गौरी शंकर सिंह, अक्षय दुबे, रविरंजन कुमार, उर्मिला शर्मा, राम कुमारी देवी, मंजुलता दुबे, अजीत भगत, दयाराम परमार, अभिषेक चौबे, आशीष पांडेय, विनोद कुमार, मिथिलेश पांडेय, अजय चौबे, अरुण शर्मा आदि उपस्थित थे।

 93 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *