रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कसमार प्रखंड के मधुकरपुर पगारटांड में छोटी सी बात को लेकर स्थानीय दो युवकों ने पति-पत्नी को घायल कर दिया। दोनों आरोपी युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना को लेकर पीड़ित के बयान पर कसमार थाना में कांड क्रमांक-69/23 दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार बीते 27 अगस्त की संध्या लगभग सात बजे मधुकरपुर पारटांड़ टोला में दो पड़ोसी गोपाल महतो और संजय महतो के बीच छोटी बात को लेकर हुए विवाद के बाद दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई। जिसमे गोपाल महतो और उसकी पत्नी घायल हो गई। दोनों घायलों का ईलाज सदर अस्पताल में हो रहा है।
मारपीट के आरोपी स्थानीय रहिवासी संजय महतो एवं जगतु महतो को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत मे भेज दिया गया। वहीं घायलों को सर्वप्रथम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसमार भेजा गया। जहां से बेहतर इलाज हेतू सदर अस्पताल बोकारो भेज दिया गया है।
इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर संजय महतो और उसके पुत्र जगतू महतो को कसमार पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
133 total views, 1 views today