विजयी प्रतिभागियों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में कथारा में स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में 28 अगस्त को अंतर सदनीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएवी कथारा के शिक्षक एल. एन. मिश्रा तथा रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि विद्यालय परिसर में आयोजित अंतर सदनीय प्रतियोगिता के अंग्रेजी भाषण में कक्षा नवीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। भाषण का शीर्षक था इंपॉर्टेंस ऑफ टाइम मैनेजमेंट स्किल। जिसमें प्रथम स्थान अरविंदो सदन के नवीँ कक्षा की छात्रा आयुष्का कुमारी को मिला।
वहीं दूसरा स्थान दयानंद सदन के कक्षा दसवीं ए की मान्या तथा तीसरा स्थान विवेकानंद सदन के 11वीं की छात्रा गार्गी जे. नंदिनी और दयानंद सदन की दसवीं की छात्रा सिमरन संयुक्त रूप से घोषित की गयी।
बताया गया कि कक्षा छठवीं से आठवीं के बच्चों की एकल गान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दयानंद सदन के सातवीं (स) का छात्र शिवम अग्रवाल, द्वितीय स्थान कक्षा सातवीं (ब) विवेकानंद सदन के शुभंकर चौबे तथा तीसरा स्थान संयुक्त रूप से मिष्टी दास गुप्ता सातवीं (ब) अरविंदो सदन तथा मंतशा आठवीं (ब) को मिला।
इस अवसर पर उपस्थित विद्यालय के प्राचार्य विपिन राय ने प्रार्थना सभा स्थल पर विजेता प्रतिभागियों के बीच प्रमाण पत्र का वितरण किया। यहां प्राचार्य राय ने सभी बच्चों को प्रतिस्पर्धा की भावना अपने अंदर जागृत करते हुए प्रोत्साहित होकर बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर सीसीए के पदाधिकारी अलका स्मृति, बबलू दसौंधी, एन एल मिश्रा सहित विद्यालय के दर्जनों शिक्षक व् शिक्षकेत्तर कर्मी उपस्थित थे।
73 total views, 2 views today