इंटर कॉलेज वॉलीबॉल का विजेता बना केबी कॉलेज बेरमो

महिला वर्ग का पीके राय मेमोरियल कॉलेज धनबाद बना विजेता

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में केबी कॉलेज बेरमो में आयोजित दो दिवसीय अंतर महाविधालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में केबी कॉलेज ने पुरुष वर्ग तथा पीके राय कॉलेज महिला वर्ग में चैम्पियन रहा। विजेता टीम को समापन दिवस पर टूर्नामेंट के मुख्य अतिथियों ने ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया।

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्विद्यालय (बीबीएमकेयू) धनबाद द्वारा 26 एवं 27 अगस्त को आयोजित दो दिवसीय चतुर्थ इंटर कॉलेज वॉलीबॉल टूर्नामेंट के फाईनल पुरुष वर्ग में केबी कॉलेज बेरमो एवं पीके राय मेमोरियल कॉलेज धनबाद के बीच संघर्षपूर्ण मुकाबला देखने को मिला। जिसमें खेल के पहले सेट में पीके राय कॉलेज ने 25-17 से अपनी बढ़त बना ली।

इसके बाद केबी कॉलेज टीम जोश में आकर लगातार दो सेट 25-20 एवं 25-23 से बढ़त बनाकर जीत जीत हासिल कर विजेता बना। वहीं पहले दिन 26 अगस्त को खेले गये महिला वर्ग के फाइनल में पीके राय कॉलेज धनबाद एवं गुरुनानक कॉलेज धनबाद के बीच मुकाबले में 25-13 एवं 25-18 के अंतर से पीके राय जीत हासिल कर विजेता रहा।

समापन दिवस के अवसर पर 27 अगस्त को पुरुष वर्ग के विजेता केबी कॉलेज एवं उप विजेता पीके राय टीम के खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ बीएन रजवार (सेवानिवृत) तथा प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर लक्ष्मी नारायण राय द्वारा संयुक्त रूप से ट्रॉफी एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार केबी कॉलेज बेरमो के हिमांशु पांडेय एवं मैन ऑफ द सीरीज रुद्र प्रताप यादव को दिया गया।

समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व प्राचार्य डॉ बीएन रजवार ने कहा कि खेल को खेल के रूप में लेना चाहिए। जीत-हार खेल का भाग है। एक टीम हारेगा तभी दूसरा टीम जीतेगा। यह निश्चित है, इसलिए हारने वाले को हतोत्साहित नहीं होना चाहिए। उनके निरंतर प्रयास से ही उन्हें सफलता मिलेगी।

केबी कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ प्रभाकर कुमार ने बताया कि पुरुष विजेता टीम के खिलाड़ियों में टीम कैप्टन रुद्र प्रताप यादव, टीम कोच आकाश कुमार, आफताब, आर्यन वर्मा, हिमांशु रंजन पांडेय, करण कुमार साहू, आदित्य राज, सिंटू कुमार, एसएम रसीद, गोपाल सिंह, निखिल अग्रवाल मुख्य रूप से शामिल रहे। मैच रैफरी अरुण कुमार पांडेय, संजय कुमार, नागेंद्र कुमार, मो शब्बीर, रोहित कुमार, मो. साजिद आदि शामिल थे।

टूर्नामेंट के सफल आयोजन में आयोजन समिति के अध्यक्ष सह कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो. एलएन राय, ब्याख्याता प्रो. गोपाल प्रजापति, डॉ. वासुदेव प्रजापति, डॉ व्यास कुमार, डॉ प्रभाकर कुमार, डॉ अरुण कुमार राय महतो, डॉ साजन भारती, प्रो. मनोहर मांझी, प्रो. अमित कुमार रवि, डॉ नीला पूर्णिमा तिर्की, डॉ अलीशा वंदना लकड़ा, प्रो. मधुरा केरकेट्टा, कॉलेज कर्मी रविंद्र कुमार दास, सदन राम, रवि प्रकाश यादविंदु, हरिश नाग, आदि।

मो. साजिद, नंदलाल राम, ज्ञान चंद राय, सुदर्शन सिंह, राजेश्वर सिंह, पिंकू झा, कलावती देवी, दीपक कुमार, सुसारी देवी, भगन घांसी, संजय कुमार, करिश्मा कुमारी, अजय कुमार, अमर कुमार, काजल कुमारी, पुरषोत्तम चौधरी, संतोष राम आदि का सराहनीय योगदान रहा।

 82 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *