एन. के. सिंह/फूसरो (बोकारो)। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश सिंह ने 26 अगस्त को बातचीत के दौरान कहा कि डुमरी विधानसभा उप चुनाव में एनडीए के पक्ष में जबरदस्त लहर है। डुमरी की जनता इस बार बदलाव का मन बना चुके हैं।
उन्होंने कहा कि एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी सर्वकालिक रिकॉर्ड वोट से चुनाव जीतेगी। सिंह ने कहा कि डुमरी क्षेत्र की जनता भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी से निजात पाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि ना सिर्फ डुमरी बल्कि नावाडीह प्रखंड के सभी क्षेत्रों में मोदी मैजिक काम कर रहा है।
सिंह ने कहा कि कोरोना काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जो आम जनमानस को खाद्यान्न, कोरोना वैक्सीन सहित अन्य सुविधाएं प्रदान की। उनके नाम का सम्मान करते हुए यहां के आम अवाम एनडीए के पक्ष में वोट जरुर डालेंगे। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी हुई है।
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि भ्रष्टाचार के मामले में जेल में है और खुद मुख्यमंत्री के उपर न्यायालय में मामला चल रहा है। डुमरी विधानसभा क्षेत्र के रहिवासी इस बार बेहतर बदलाव के लिए मतदान करेंगे।
148 total views, 2 views today