एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। 16वीं लोकसभा सांसद रविंद्र कुमार पांडेय ने बोकारो जिला के हद में फुसरो स्थित अपने आवासीय कार्यालय परिसर में 25 अगस्त को एक साक्षात्कार में कहा कि रामगढ़ उप चुनाव की तरह डुमरी विधानसभा उप चुनाव में एनडीए की जीत होगी।
उन्होंने कहा कि गत चुनाव में भाजपा और आजसू मे तालमेल नही होने के कारण डुमरी विधानसभा से दोनो की हार हो गई थी। इस बार भाजपा और आजसू काफी मजबूती से एकजुट है और एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी को विजय बनाने के लिए कार्यकर्ता दिन-रात प्रयास कर रहे हैं।
पांडेय ने बताया कि गत लोकसभा (संसदीय) चुनाव में डुमरी विधानसभा क्षेत्र में एनडीए प्रत्याशी ने यूपीए प्रत्याशी जगन्नाथ महतो से काफी अधिक बढ़त बनाकर चुनाव जीता था। इस बार उस रिकॉर्ड की पुनरावृति होगी। उन्होंने कहा कि भाजपा कैडर बेस पार्टी है। पार्टी के निर्देश होने पर चाहे कार्यकर्ता हो या किसी भी स्तर का नेता, जी जान से पार्टी निर्देश का पालन करते हुए गठबंधन धर्म निभाते हैं।
उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार को लेकर वे नावाडीह जा रहे हैं। वहां पार्टी के जिलाध्यक्ष व् स्थानीय प्रतिनिधियों द्वारा तय कार्यक्रम में शामिल होंगे। साथ हीं रहिवासी मतदाताओं से एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी को वोट देने का आग्रह करेंगे।
एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि यह उपचुनाव है। इसके परिणाम का 2024 के लोकसभा या विधानसभा चुनाव पर कोई असर नहीं होगा। संपूर्ण देश की जनता नरेंद्र मोदी के कार्य और विचार से प्रभावित है।
इसलिए इस बार चुनाव नरेंद्र मोदी के कार्य के आधार पर होगा और केंद्र तथा राज्य में एनडीए की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार में कितना घपला घोटाला हुआ है, यह जग जाहिर है। डुमरी की जनता भ्रष्टाचार के खिलाफ मतदान करेगी।
133 total views, 2 views today