प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। धनबाद रेल मंडल गोमो-बरकाकाना रेलखंड के फुसरो-अमलो रेलवे स्टेशन के बीच यात्री ट्रेन की चपेट में आने से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान करगली बाजार नावाखाली निवासी 40 वर्षीय अजीत चंद्रवंशी उर्फ बड़कू के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार अजीत चंद्रवंशी फुसरो के पुराना बीडीओ ऑफिस स्थित रेलवे फाटक व अमलो हॉल्ट के बीच शौच के लिए गया था। इस दौरान वह पोल संख्या 31/10 के निकट यात्री ट्रेन की चपेट में आ गया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त की।
परिजनों के अनुसार मृतक बढ़कू टैक्सी स्टैंड फुसरो में गाड़ी की साफ-सफाई का काम करता था। घटना की सूचना पाकर बेरमो थाना प्रभारी अशोक कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव की जांच पड़ताल की। इसके बाद जीआरपी थाना गोमियां की पुलिस भी पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
150 total views, 1 views today