एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा परीक्षा पर चर्चा में हिस्सा लेने और इस विषय पर अपने विचार पर साझा करने के लिए प्रेषित प्रशस्ति पत्र गौरव कुमार सिन्हा को पूर्व सांसद ने सौंपा।
इस अवसर पर पूर्व सांसद पांडेय ने 25 अगस्त को बोकारो जिला के हद में फुसरो स्थित अपने आवासीय कार्यालय में परीक्षा पर चर्चा में हिस्सा लेने और इस विषय पर अपने विचार पर साझा करने के लिए युवा सिन्हा को सम्मानित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी को साधुवाद दिया।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के द्वारा आज की युवा पीढ़ी की ऊर्जा आत्मविश्वास और क्षमताओं को देखकर मुझे अत्यंत गर्व होता है। इस युवाशक्ति से हमारे देश की आशाएं और आकांक्षाएं जुड़ी हुई है। युवाओं के सामने आज संभावनाओं और अवसरों के असीमित द्वार खुले हैं।
पूर्व सांसद पांडेय ने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी, चिकित्सा, नवाचार, खेल-कूद, स्टार्ट-अप समेत जिस भी क्षेत्र में युवा वर्ग अपना भविष्य बनाना चाहते हैं। उनके लिए सुविधाओं और संसाधनों की कोई कमी नहीं है। अगले 25 वर्ष भारत का अमृत कालखंड है, जिसमें एक भव्य, विकसित और समर्थ राष्ट्र के निर्माण का संकल्प लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि भारत की युवाशक्ति अपने व्यक्तिगत संकल्पो के साथ देश के संकल्पों को जोड़कर राष्ट्र को प्रगति की नई ऊंचाइयों पर ले जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। आप जीवन की हर परीक्षा में सफलता प्राप्त करें। इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजपा बोकारो जिलाध्यक्ष भरत यादव, पत्रकार सत्यदेव सिंह सुमन, भाजपा फुसरो नगर के निवर्तमान महामंत्री दिनेश कुमार सिंह, सोशल मीडिया प्रभारी शंकर सिन्हा आदि उपस्थित थे।
113 total views, 2 views today