प्रहरी संवाददाता/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर के जानेमाने समाजसेवी सह जदयू नेता नगर निगम क्षेत्र के भूईधारा वार्ड- 40 निवासी 65 वर्षीय रामसागर महतो का 25 अगस्त की सुबह असामयिक निधन हो गया। इससे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई।
जदयू नेता के निधन की खबर सुनते ही मृतक के निवास स्थान पहुंचकर अंतिम दर्शन करने वालों का तांता लग गया। इस अवसर पर भाकपा माले समस्तीपुर जिला स्थायी समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह, गणेश शर्मा, एलआईसी अभिकर्ता विनोद कुमार, प्रो. भोला चौरसिया, महिला आयोग की अध्यक्षा अश्वमेध देवी, जदयू नेता दुर्गेश राय समेत अन्य दर्जनों सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने मृतक के आवास पहुंचकर उनके प्रति शोक श्रद्धांजलि व्यक्त किया।
इस संबंध में स्थानीय पूर्व उप मुखिया देवनारायण प्रसाद ने बताया कि मृतक अन्य दिनों की भांति सुबह जगे। मार्निंग वाक के बाद स्नान, पूजा पाठ किया। अचानक सीने में दर्द की शिकायत की। परिजन ईलाज के लिए ले जाते, इससे पहले उनकी मृत्यु हो गई। रहिवासियों ने हृदय पक्षाघात होना उनकी मृत्यु का कारण बताया है।
जानकारी के अनुसार मृतक का अंतिम संस्कार घर के पास ही निजी जमीन में कर दिया गया। बड़े बेटे अंशु की उपस्थिति में छोटे बेटे गितेश ने अपने पिता के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी।
139 total views, 1 views today