विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में गोमियां प्रखंड के अति सुदूरवर्ती क्षेत्र चुट्टे पंचायत के रहिवासियों ने राशन डीलर के पर अनियमितता का आरोप लगाया है। रहिवासियों ने 25 अगस्त को बीडीओ सह प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी से मिलकर इससे संबंधित शिकायत की है।
जानकारी के अनुसार गोमियां प्रखंड के हद में चुट्टे पंचायत के दर्जनों रहिवासियों ने स्थानीय एक सरकारी राशन डीलर द्वारा जुलाई माह में राशन देने में गड़बड़ी करने का आरोप लगाते हुए बीडीओ सह प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी कपिल कुमार के समक्ष गुहार लगाते हुए राशन दिलाने की मांग की है।
रहिवासियों का आरोप है कि चुट्टे पंचायत के एक सरकारी राशन डीलर के द्वारा जुलाई माह का ई-पॉस मशीन में फिंगर प्रिंट लेने के बावजूद राशन नही दिया गया है। साथ ही डीलर द्वारा उन्हें कभी राशन का स्लिप नही दिया जाता है। ना ही उनके राशन कार्ड में राशन देने की तारीख का जिक्र किया जाता है। राशन मांगने पर डीलर द्वारा बाद में देने की बात कही जाती है। रहिवासियों ने उक्त डीलर पर तय वजन से कम राशन देने का भी आरोप लगाया है।
ग्रामीणों के इस मामले पर संज्ञान लेते हुए बीडीओ सह प्रखंड के प्रभारी खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी ने तुरंत जांच करते हुए उक्त डीलर को कड़ी फटकार लगाई है। उन्होंने राशन आवंटन के ऑनलाइन कागजातों की जांच एवं लाभुकों से पूछताछ करने के उपरांत पाया कि संबंधित डीलर द्वारा जुलाई माह में लाभुकों के बीच सोना सोबरन योजना के तहत धोती, साड़ी व लुंगी का वितरण किया गया था।
इससे कुछ दिनों पूर्व डीलर ने लाभुकों को जुलाई माह का राशन भी वितरण कर दिया था। धोती, साड़ी व लुंगी वितरण एवं राशन देने के लिए डीलर ने लाभुकों से अलग अलग समय पर फिंगर प्रिंट लिया, जिससे लाभुकों के बीच संदेह की स्थिति उत्पन्न हो गई थी।
वहीं जांचोपरांत मामले की सत्यता जानकर रहिवासियों ने प्रखंड के बीडीओ से उक्त डीलर को सुधार के लिए एक मौका देने का आग्रह किया है।
282 total views, 4 views today