20 लाख के थे DELL कंपनी का लैपटॉप और इलेक्ट्रॉनिक् उपकरण
मुश्ताक खान/मुंबई। गुरुवार की शाम करीब पांच बजे वाशी के लोकल प्लेटफार्म नंबर 1 पर आई लोकल ट्रेन की जांच के दौरान कोच नंबर 1119 B में एक काले कलर का बैग मिला था। उस काले बैग में DELL कंपनी का लैपटॉप व कुछ इलेक्ट्रॉनिक् उपकरण मिले, जिसकी कीमत बाजार में लगभग 20 लाख रुपये आंकी जा रही है।
इस कड़ी में दिलचप्स बात यह है कि आर पी एफ CSMT (A) द्वारा उक्त बैग को ऑपरेशन अमानत के तहत बैग की असली मालिक डॉ. आशिया अख्तर को दो पांचों की मौजूदगी में सौंप दिया। यहां डॉ. आशिया अख्तर ने आर पी एफ की पूरी टीम का आभार माना और बधाई दी।
गौरतलब है कि गुरुवार की शाम ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ के जवान को कोच नंबर 1119 B की तलाशी के दौरान एक काले कलर का बैग मिला, जिसे उसने एडमिन पोस्ट पर लाकर उपनिरीक्षक आदेश डागर के हवाले कर दिया। इतना ही नहीं उपनिरीक्षक के सामने उक्त बैग को खोला गया पता चला कि उस काले बैग में DELL कंपनी का लैपटॉप व कुछ इलेक्ट्रॉनिक् उपकरण हैं।
लेकिन इस बैग के अंदर या बाहर नाम पता या मोबाइल नंबर नहीं मिला। इसके बाद निरीक्षक के आदेशा पर एसआई आदेश डागर व एएसआई कैलाश बोड़के ने उपरोक्त लैपटॉप को ऑन किया। ताकि कोई सुराग मिले, इस जांच के दौरान लैपटॉप में एक व्हाट्सएप एप्प को खोलने पर मोबाइल क्रमांक 9664123214 मिला।
इस नंबर पर कॉल करके बताया की आपका बैग आरपीएफ पोस्ट CSMT (A) में सुरक्षित है। इस कॉल के कुछ देर बाद एक महिला ADM पोस्ट पर आयी तथा उपरोक्त बैग को उसका होना का दावा किया।
आरपीएफ पोस्ट पर एसआई आदेश डागर को पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम डॉ. आशिया अख्तर उम्र 36 वर्ष, पेशा- डेंटिस्ट व सानपाड़ा बताया, इसके आलावा उनहोंने बताया की वह DEZY नाम की एक प्राइवेट कंपनी मे डेंटिस्ट के तौर पर काम करती हैं। इस लिहाज से कंपनी ने काम करने के लिए उसे एक DELL कंपनी का लैपटॉप व दांतो के ट्रीटमेंट के लिए एक 3-D Scanner व अन्य उपकरण दिये हैं।
जिनकी कीमत लगभग 20 लाख रुपये होगी। उसने पूछताछ में बताया की उपरोक्त बैग व सामान उसका ही है। जो सानपाड़ा से G T B नगर की यात्रा के दौरान ट्रेन में छुट था।
डॉ. आशिया अख्तर ने उपरोक्त सामान को चेक किया, उपरोक्त महिला का बयान एसआई आदेश डागर ने रिकॉर्ड किया तथा उचित दस्तावेज उपलब्ध कराने के बाद दो पंचो की मौजूदगी में पंचनामा तैयार कर निरीक्षक CSMT (A) के मार्गदर्शन मे उपरोक्त बैग व सामान डॉ. आशिया अख्तर को सौंप दिया गया। इस मौके पर डॉ. आशिया अख्तर के सहकर्मी आशीष गीते भी मौजूद थे।
100 total views, 2 views today