रंजन लाला/कसमार (बोकारो)। कसमार प्रखंड के हद में मधुकरपुर पीपल मोड़ के समीप 24 अगस्त को मोबाइल दुकान का शुभारंभ किया गया।
जानकारी के अनुसार उक्त आधुनिक मोबाइल दुकान में मशीन द्वारा मोबाइल बना कर दिया जाता है। यहां मोबाइल दुकान खुल जाने से स्थानीय रहिवासियों को मोबाइल ख़राब होने पर अब बोकारो, पेटरवार अथवा रामगढ़ नहीं जाना पड़ेगा।
बनाने वाला जानकार के कारण तुरंत मोबाइल में क्या खामियाँ है, उसे बता दिया जाता है। यहां कम पैसे में मोबाइल बना कर हाथों हाथ दे दिया जाता है।
170 total views, 4 views today