मुंबई। सपा विधायक और महाराष्ट्र अध्यक्ष अबू आसिम आजमी हिन्दू-मुस्लिम एकता को बढ़ावा देने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। इसी कड़ी में इनके प्रयास से मालाड के एक मंदिर को टूटने से बचाया गया। बता दें कि करीब 15 साल पहले मालाड के भाग्यश्री मंदिर को तोड़ने का आदेश जारी किया गया था। तब मंदिर के पुजारी ने आजमी से संपर्क किया और मंदिर को टूटने से बचाने की अपील की। आजमी ने तत्परता से काम किया और मंदिर को टूटने से बचा लिया। आजमी के इस प्रयास के लिए मंदिर के पुजारी ने दशहरा के अवसर पर उनका सत्कार किया।
420 total views, 2 views today