विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोमियां में एंबुलेंस की आस में एक मरीज की जान चली गयी। आक्रोशित समाजसेवी ने कहा कि झारखंड की हेमंत सरकार से बेहतर है उत्तर प्रदेश की योगी सरकार।
जानकारी के अनुसार गोमियां प्रखंड के हद में आईईएल ससबेड़ा निवासी वृद्ध व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए समाज सेवी बबलू तिवारी ने 24 अगस्त को गोमियां स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया। जहां चिकित्सक रंजन ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। इसके उपरांत परिजनों ने 108 नंबर एंबुलेंस को फोन कर इसकी जानकारी दी, किंतु जब तक एंबुलेंस आती उससे पहले मरीज की जान जा चुकी थी।
इस संबंध में समाज सेवी बबलू तिवारी ने कहा कि झारखंड सरकार से बेहतर यूपी की सरकार है, जहां मिनट में मरीज के लिए एंबुलेंस पहुंच जाती है। ताकि, मरीज का बेहतर उपचार हो सके। किंतु झारखंड में ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है। तिवारी ने कहा कि झारखंड की सरकार को यूपी की सरकार से सीख लेने की जरूरत है।
वहीं उक्त घटना के बाद मृतक के परिजनों ने आक्रोश जाहिर करते हुए कहा कि मरीज की जान जाने के बाद एंबुलेंस आती है। क्या फायदा ऐसी 108 एंबुलेंस का, जब जान रहते एम्बुलेंस नहीं आती।
276 total views, 2 views today