गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिले में बढ़ते आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिये जिले के लापरवाह और कर्तव्यहीन पुलिस कर्मियों के विरुद्ध आरक्षी अधीक्षक वैशाली रविरंजन कुमार ने बड़ी कार्रवाई की है।कर्तव्यहीनता के आरोप में जन्दाहा थाना प्रभारी कृष्णदेव खटइत को निलंबित करते हुए लाइन हाजिर कर दिया। इनके स्थान पर नए थाना प्रभारी अविनाश कान्त चंद्रा ने अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया।
जानकारी के अनुसार जन्दाहा थाने के एक दूसरे मामले में एनएच 322 पर गत दिनों थाने के गस्ती दल पर बालू लदे ट्रक ड्राइवर से अवैध वसूली के आरोप को जांच के बाद सही पाने पर आरक्षी अधीक्षक वैशाली ने उक्त गस्ती दल में तैनात जन्दाहा थाना के जमादार जय कुमार सिंह, बीएमपी के दो जवान मेघनाथ बैठा औऱ राहुल कुमार तथा चैकीदार सतीश पासवान को निलंबित कर दिया है। साथ ही निजी चालक पर कार्रवाई का आदेश दिया है।
पिछले दिनों हाजीपुर लालगंज मुख्य मार्ग पर घटारो में पैक्स अध्यक्ष ललन सिंह के ऊपर हुई गोलीबारी की घटना को लेकर उस वक्त गश्ती दल में तैनात कर्ताहाँ थाने के सहायक अवर पुलिस निरीक्षक भुवनेश्वर राम को ड्यूटी में लापरवाही के आरोप में आरक्षी अधीक्षक वैशाली ने निलंबित कर लाइन हाजिर कर दिया है। पुलिस कप्तान द्वारा की गई कार्यवाही से जिले के भ्रष्ट और कामचोर पुलिसकर्मियों में हड़कम्प मचा है।
265 total views, 1 views today