एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। डुमरी विधानसभा उप चुनाव को लेकर 22 अगस्त को बोकारो जिला के हद में नावाडीह स्थित विनोद बिहारी महतो स्टेडियम में भाजपा की ओर से जनसभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता भाजपा बोकारो जिलाध्यक्ष भरत यादव ने किया।
जनसभा में पूर्व मुख्यमंत्री व् भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर हमला करते हुए कहा कि झामुमो की सरकार साढ़े तीन साल से सिर्फ कमाई करने में लगी हुई है। झारखंड के संसाधनों को लूटने वाली ठगबंधन सरकार ने परिवारवाद की राजनीति को आगे बढ़ाते हुए डुमरी में भी ऐसे व्यक्ति को जनता के उपर थोपा है। उन्होंने कहा कि डुमरी की जनता से वे अपील करते हैं कि, झारखंड को लूटने वाले को नहीं बल्कि काम करने वाले को अपना प्रतिनिधि चुने।
मौके पर भाजपा के प्रदेश महामंत्री सह राज्यसभा सांसद व डुमरी उपचुनाव प्रभारी आदित्य साहू, गिरिडीह सांसद,16वीं लोकसभा सांसद रवींद्र कुमार पांडेय एवं एनडीए गठबंधन के अन्य वरिष्ठ नेता, विधायक एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्तागण उपस्थित थे।
132 total views, 1 views today