प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बीते 21 अगस्त को एक ही दिन पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली गांव में तीन रहिवासियों की मौत से यहां के ग्रामीण रहिवासी सकते में हैं।
बताया जा रहा है कि बीते 21 अगस्त को प्रातः अंगवाली निवासी एवं चाय विक्रेता बद्री साव की मौत धनबाद के पीएमसीएच में ईलाज के क्रम में हो गई। उसी शाम स्थानीय सड़क टोला निवासी झब्बू लाल रजवार उर्फ कुइला की मौत घर में ही हो गई। वह लंबे समय से बीमार थे। कई दिनों से उन्होंने भोजन त्याग दिया था। उनकी मौत के बाद उनकी पत्नी दशमी देवी, दो पुत्र एवं एक पुत्री काफी शोकाकुल हैं।
बताया जाता है कि 21 अगस्त की रात्रि नूरीनगर मुहल्ले में रहने वाले मो. यासीन की पुत्री 25 वर्षिया नाज प्रवीण भी चल बसी। सभी मृतक परिवारों में शोक व्याप्त है। सभी निरीह परिवार से हैं। इन्हे सरकारी मदद की आवश्यकता है। ग्रामीणों के अनुसार गांव में जब भी मौतें होती है लगातार तीन या पांच के बाद ही थमती है। इसके पूर्व हाल ही में आधा दर्जन रहिवासियों की मौत गांव में हो चुकी है।
183 total views, 2 views today