एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी द्वारा ताबड़तोड़ छापेमारी के बाद भी अवैध धंधेबाजो की करस्तानी बदस्तूर जारी है। छापेमारी में आयेदिन बरामद हो रहे लोहा, कोयला, मशीनरी के बाद भी आखिर अवैध धंधेबाजो पर लगाम क्यों नहीं लग पा रहा है? बड़ा सवाल है। इसपर कारगर रूप से अंकुश लगाने के लिए शायद कोई एक पक्ष में इच्छा शक्ति की कमी है। जिसे दूर करने की जरूरत है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कथारा क्षेत्र के सुरक्षा गश्ती दल ने 22 अगस्त को कोलियरी क्षेत्र में छापा मार कर लगभग 8 टन अवैध कोयला सहित दस बाइक व् सोलह साइकिल बरामद किया। गश्ती दल को देखकर कोयला चोर कोयला छोड़कर फरार हो गए। छापेमारी कथारा क्षेत्र के स्वांग तथा जारंगडीह में चलाया गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि 22 अगस्त के अहले सुबह कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक डीके गुप्ता के निर्देश पर छापेमारी की गई। छापेमारी के क्रम में सुरक्षा टीम ने स्वांग कोलियरी क्षेत्र से बाइक व साइकिल से ले जा रहे लगभग 6 टन अवैध कोयला को जब्त किया गया, जबकि इस क्रम में 8 बाइक (स्कूटर व मोटरसाइकिल) तथा 10 साइकिल बरामद किया गया।
उन्होंने बताया कि बरामद बाईक को स्थानीय थाना के सुपुर्द कर दिया गया, वही साइकल को महाप्रबंधक कार्यालय परिसर में रखा गया है। जबकि बरामद कोयले को स्वांग कोलियरी प्रबंधन के सुपुर्द कर दिया गया है।
क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी गुप्ता ने बताया कि यहां कोयला ले जा रहे चोरों का दल सुरक्षा टीम को देखकर मौके से कोयला सहित बाइक व साइकिल छोड़कर फरार हो गए।
गुप्ता के अनुसार क्षेत्र के जारंगडीह कोलियरी में की गई छापामारी में 2 टन अवैध कोयला सहित दो बाइक तथा छह साइकिल बरामद किया गया। बाइक व साइकिल को क्षतिग्रस्त कर महाप्रबंधक कार्यालय ले जाया गया, जबकि बरामद कोयले को जारंगडीह कोलियरी के सुपुर्द कर दिया गया।
छापामारी दल में क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी गुप्ता के अलावा क्षेत्रीय सुरक्षा प्रभारी एएसएसआई इबरार हुसैन, एएसएसआई नागेश्वर नोनिया, हेड सिक्योरिटी गार्ड संजय कुमार दास, एचएसजी राजकुमार, झारखंड गृह रक्षा वाहिनी के सशस्त्र बल के जवान आदि शामिल थे।
329 total views, 2 views today