रॉनी रॉड्रिग्स ने शिक्षा क्षेत्र में रखा कदम

एजुकेशन सर्विसेज के लॉन्चिंग में पहुंचे फिल्म निर्माता धीरज कुमार

प्रहरी संवादाता/मुंबई। बिज़नसमैन और सिनेबस्टर मैगज़ीन के मालिक रॉनी रॉड्रिग्स ने अब शिक्षा के क्षेत्र में कदम रखा है। उन्होंने मुंबई के जे डब्ल्यू मेरिएट होटल में संपन्न हुए एक समारोह में पीबीसी एजुकेशन एंड फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को लॉन्च किया।

इस अवसर पर यहां स्पेशल गेस्ट के रूप में निर्माता निर्देशक धीरज कुमार, ऎक्टर दर्शन कुमार, अभिनेत्री नायरा बनर्जी, दिलीप सेन, पंकज बेरी, आरती नागपाल सहित कई हस्तियां मौजूद रहीं। डॉ. राजा रॉय चौधरी पीबीसी एजुकेशन एंड फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के प्रमुख सलाहकार हैं।

गौरतलब है कि मुंबई के सांताक्रूज में स्थित पीबीसी एजुकेशन एंड फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के कार्यालय का उद्घघाटन करने के बाद रॉनी रॉड्रिग्स (Ronnie Rodrigues) ने इस पांच सितारा होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस के साथ भव्य रूप से इस कंपनी को लॉन्च किया। रॉनी रॉड्रिग्स ने कहा कि मौजूदा समय मे भारी संख्या में भारत के छात्र उच्च शिक्षा के लिए विदेश जाने का विकल्प चुनते हैं।

लेकिन वहां जाने के बारे में निष्पक्ष और ईमानदार सलाह मिलना मुश्किल होती है। जिसके कारण छात्रों और उनके अभिभावकों को अनावश्यक रूप से भारी रकम चुकानी पड़ती है। ऐसा भी देखा जा रहा है कि कई कंसल्टेंसी सेवाएँ इच्छुक छात्रों और उनके अभिभावकों से अंतिम समय में अधिक पैसे की मांग करते हुए धोखाधड़ी भी होती है।

चूंकि मैं खुद एक स्टूडेंट के साथ ऐसा होता देखा, जहां उससे कुछ और रकम का खर्च बताया गया था। लेकिन आखरी लम्हों में और 20-25 लाख रुपए की मांग कर ली गई। ऐसे हालात में अभिभावक एक और लोन के बोझ तले दब जाते हैं। ऐसी परिस्थितियों में हमने पीबीसी एजुकेशन एंड फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड शुरू करने का फैसला लिया, यह कंपनी वास्तविक, प्रामाणिक और साथ ही ईमानदार सेवाएं प्रदान करेगी। हमारा स्लोगन है “हम ईमानदारी में विश्वास करते हैं।”

कंपनी के सुचारू कामकाज के लिए अमेरिका और सिंगापुर में कंपनियों को जोड़ा गया है। अगली कड़ी में यूके, कनाडा, यूरोप हैं। अमेरिका के कार्यालय के लिए डॉ. किरण कदम स्थानीय निदेशक हैं जो आईआईटी स्नातक हैं। सिंगापुर में, धर्मराज थंगराज संचालन संभालेंगे। वह योग्य इंजीनियर हैं। शैक्षिक क्षेत्र में अच्छा अनुभव रखने वाले थंगराज का ज्ञान और विशेषज्ञता छात्रों के लिए उपयोगी होगी।

 93 total views,  3 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *