एस. पी. सक्सेना/बोकारो। इंटक से संबद्ध राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन की शिकायत पर बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक ने 21 अगस्त को क्षेत्रीय अस्पताल का जायजा लिया। जीएम ने अस्पताल में आवश्यक सुधार के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया। जीएम के साथ आरसीएमयू के क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं यूनियन के अन्य प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के महाप्रबंधक डीके गुप्ता 21 अगस्त को कथारा क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचकर अस्पताल की जर्जर स्थिति का जायजा लिया। जीएम इस दौरान मेल एवं फीमेल वार्ड सहित अस्पताल के रसोई घर, नर्स रूम आदि का जायजा लिया।
यहां छतों से टपकते बारिश के पानी तथा जर्जर दीवारों को देखकर उन्होंने क्षेत्रीय चिकित्सा पदाधिकारी को मरम्मत एवं रख रखाव का निर्देश दिया। जीएम ने अस्पताल में इलाजरत महिला पुरुष मरीजों से उनका हालचाल एवं दवा की उपलब्धता की जानकारी ली।
इस क्रम में जीएम गुप्ता नर्स रूम की जर्जर हालत देखकर काफी कुपित हुए। उन्होंने असैनिक विभाग को यथाशीघ्र मरमती करने का निर्देश दिया। जीएम ने यहां अस्पताल परिसर में मुर्दाघर (मर्चरी) बनाने की बात कही।
अस्पताल निरीक्षण के क्रम में जीएम के साथ क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक असैनिक ए के सिंह, उप प्रबंधक असैनिक प्रतीक कुमार,अस्पताल के चिकित्सक डॉ एसके सिंह, अस्पताल कर्मी पुष्पा एक्का, आरसीएमयू क्षेत्रीय अध्यक्ष अजय कुमार सिंह के अलावा आशीष चक्रवर्ती, वेदव्यास चौबे, राजेश शर्मा, विजय यादव, संतोष सिन्हा, सुजीत मिश्रा, इस्लाम अंसारी आदि उपस्थित थे।
166 total views, 2 views today