प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में अंगवाली निवासी ग्रामीण बद्री साव की मौत 21 अगस्त को इलाज के दौरान हो गयी। साव का धनबाद के पीएमसीएच में ईलाज चल रहा था।
दिवंगत साव के परिजनों के अनुसार बीते 20 अगस्त को उन्हे घर पर अचानक बैचैनी होने के बाद तुरंत फुसरो स्थित रेफरल अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हे जिला अस्पताल बोकारो रेफर किया गया। वहां पर स्थिति बिगड़ते देख चिकित्सकों ने पीएमसीएच धनबाद रेफर कर दिया।जहां इलाज के बाद भी उनकी स्थिति में कोई सुधार नहीं आया। अंततः साव ने 21 अगस्त की सुबह दम तोड़ दिया।
बताया जाता है कि दोपहर को अस्पताल से शव घर पहुंचते ही परिवार में मातम छा गया तथा पूरा मोहल्ला सहित ग्रामीण शोकाकुल हो उठे।
मृतक बद्री एक गरीब परिवार से था, जो अंगवाली में छोटा होटल चलाकर किसी तरह गुजर बसर कर रहे थे। संध्या में उनका अंतिम संस्कार दामोदर नदी घाट पर किया गया।
174 total views, 1 views today