एस. पी. सक्सेना/लातेहार (झारखंड)। जिला परिषद पूर्व उपाध्यक्ष सह भाजपा नेता राजेंद्र साहू हत्याकांड का लातेहार पुलिस ने उद्भेदन का दावा किया है।
लातेहार जिला पुलिस कार्यालय में 20 अगस्त को प्रेस वार्ता कर लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि राजेंद्र साहू की हत्या उग्रवादी संगठन टीएसपीसी के रीजनल कमेटी मेंबर आक्रमण गंझू ने शूटरों को 50 हजार रुपये देकर कराई थी। शूटरों ने पुलिस के समक्ष इस बात को स्वीकर किया है।
उन्होंने बताया कि इस मामले में लातेहार पुलिस ने दो शूटर समेत चार संदिग्ध आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें जितेंद्र विश्वकर्मा पिता बसंत विश्वकर्मा (बरडीहा, गढ़वा), शिवपूजन सिंह उर्फ मोटका पिता सुदामा सिंह (गनियारी खुर्द, धुरकी, गढ़वा), अश्विनी कुमार सिंह उर्फ बुच्चन पिता राज कुमार सिंह (बोदरा, मझियावां, गढ़वा) तथा कुलदीप गंझू पिता मंगर गंझू (सेमरसोत, बालूमाथ) के निवासी को पकड़कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया है।
123 total views, 2 views today