प्रहरी संवाददाता/कसमार (बोकारो)। कसमार प्रखंड के हद में दांतु पंचायत के राजकीयकृत मध्य विद्यालय दांतु में 20 अगस्त को नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सौ के लगभग नेत्र रोग ग्रस्त रहिवासियों का नेत्र जांच कर आवश्यक दवा डी गयी।
जानकारी के अनुसार भगवान महावीर हॉस्पिटल लीला जानकी कंपलेक्स पेटरवार की ओर से दांतु में आयोजित आंख जांच शिविर में 50 मोतियाबिंद रोगियों का नि:शुल्क जांच किया गया। इस मौके पर मुरलीधर नायक, अरुण नायक सहित काफ़ी संख्या में ग्रामीण रहिवासी मौजूद थे।
उक्त शिविर के सफल आयोजन में समाजसेवी पंकज कुमार सिन्हा, डॉक्टर नारायण दत्त गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, तकनीशियन सलमा खातून, सुभाश्री रई, आफताब अंसारी, लोकेश कुमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
156 total views, 3 views today