एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में स्टॉफ रिक्रिएशन क्लब कथारा में 20 अगस्त को इनमौसा कथारा कोलियरी शाखा कमिटि की बैठक आयोजित किया गया। बैठक में शाखा कमिटी के तमाम पदाधिकारी एवं सदस्य गण शामिल थे।
आयोजित बैठक में मुख्य रूप से कथारा कोलियरी प्रबंधन द्वारा माइनिंग सुपरवाइजरों को माइंस रेगुलेशन 2017 के अनुसार माइंस में ड्यूटी नहीं देने के विरोध में संगठन द्वारा संडे के दिन सामुहिक विश्राम करने का निर्णय लिया गया। साथ ही इसकी लिखित सूचना कथारा कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी, खान प्रबंधक, कार्मिक प्रबंधक, सेफ्टी पदाधिकारी एवं डीजीएमएस को भी देने पर सहमति बनी।
बैठक में कहा गया कि माइनिंग सुपरवाइजरी स्टॉफ की अनुपस्थिति के कारण कार्य के दौरान खान में दुर्घटना होती है तो इसकी जिम्मेवारी प्रबंधन पर होगी। मौके पर उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि क्षेत्रीय एवं कोलियरी प्रबंधन की नीयत इनमौसा के प्रति साफ नहीं है। जिसके कारण किसी न किसी बहाने बताकर उनके संडे ड्यूटी में कटौती किया जा रहा है। जिसे संगठन कत्तई बर्दाश्त नहीं करेगी।
उक्त बैठक में इनमौसा कथारा कोलियरी शाखा अध्यक्ष नफीस अंसारी, सचिव बालेश्वर महतो, कृष्ण कुमार, हेमंत कुमार, दुलारचंद नायक, अशोक कुमार चौहान, बिरजू कुमार, राहुल रंजन, गणेश कुमार, ललित महतो, राजेन्द्र टुडु, मो. तस्लीम अख्तर, दिनेश कुमार, रिझु महतो, राजेश्वर यादव, रमेश टुडू, सरवर आलम, घनश्याम प्रसाद आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
156 total views, 1 views today