एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में कथारा ओपी पुलिस तथा सीसीएल कथारा क्षेत्रीय सुरक्षा टीम की तत्परता के कारण एक बार फिर चोरो के मंसूबो पर पानी फिर गया। चोरो द्वारा चोरी की नियत से छुपाकर रखा गया कीमती लोहा तथा रोटर को सुरक्षा टीम ने ओपी पुलिस की मदद से बरामद करने में सफलता पायी है।
जानकारी के अनुसार कथारा ओपी के सहायक अवर निरीक्षक के एन पाठक द्वारा 20 अगस्त को दी गई सूचना के आधार पर सीसीएल कथारा क्षेत्र के सुरक्षा पदाधिकारी सुनिल कुमार गुप्ता ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अपने सुरक्षा कर्मियों को आदेश दिया कि स्थानीय सीपीपी प्लांट से चोरी किया गया स्क्रेप दामोदर नदी किनारे छुपाने अथवा ले जाने के लिए चोरों द्वारा रखा गया है।
उसे यथाशीघ्र बरामद करना है। सूचना के बाद सुरक्षा टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चिन्हित स्थल से चोरी गया स्क्रेप को ट्रैक्टर पर लोडकर ओपी प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह के निर्देश पर कथारा महाप्रबंधक कार्यालय परिसर में अस्थाई तौर पर बरामद कर रखा गया है।
वहीं दूसरी ओर सुरक्षा टीम द्वारा कथारा वाशरी रिजेक्ट कोल स्टॉक के बगल में नाला मे छुपाकर रखा गया नन सर्विसेबल रोटर को बरामद कर वाशरी मेन गेट के अंदर जमा कर दिया गया। सुरक्षा टीम में क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी गुप्ता के अलावा क्षेत्रीय सुरक्षा प्रभारी एएसएसआई इबरार हुसैन व् नागेश्वर नोनिया, एचएसजी
देवांसु कुमार, संजय कुमार दास, महिला गृह रक्षा वाहिनी सरस्वती हंसदा, ललिता कुमारी आदि शामिल थे।
107 total views, 2 views today