अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में सोनपुर के हरिहर क्षेत्र में पंचकोसी परिक्रमा आयोजन को लेकर 20 अगस्त को बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता जन जागरण मंच के संस्थापक अनिल कुमार सिंह जबकि, संचालन हिंदू जागरण मंच के प्रदेश संयोजक विनोद सिंह यादव ने की। बैठक में हरिहरक्षेत्र पंचकोसी परिक्रमा इस वर्ष आरंभ करने पर सहमति बनी।
हिंदू जागरण मंच के तत्वावधान में 20 अगस्त को सारण जिला के हद में सोनपुर के बाबा हरिहर नाथ मंदिर सभागार में आयोजित हरिहरनाथ पंचकोसी परिक्रमा संकल्प गोष्ठी में उपस्थित धर्मानुरागियों ने उपरोक्त सामूहिक संकल्प लिया। गोष्ठी में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि देवोत्थान एकादशी और कार्तिक पूर्णिमा के बीच पंचकोसी परिक्रमा आयोजित किया जायेगा। इस दौरान बाबा हरिहर नाथ के जय घोष से सम्पूर्ण वातावरण गूंज उठा।
संकल्प गोष्ठी को धर्म जागरण समन्वय के प्रांत संयोजक डॉ अवधेश कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारे आसपास धर्मांतरण की साजिश रची जा रही है। जिससे सम्पूर्ण हिन्दू समाज को सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि विधर्मी हमारे आसपास ऐसा घृणित कार्य करने में संलग्न हैं।
आर्य समाज के महंत ब्रह्मांड उर्फ ब्रह्मानंद स्वामी ने काव्य पाठ के माध्यम से संस्कारी बनने का संदेश दिया। वरिष्ठ साहित्यकार व अधिवक्ता विश्वनाथ सिंह ने गोष्ठी को संबोधित करते हुए पंच कोसी परिक्रमा का समर्थन करते हुए कहा कि हरिहरनाथ मुख्य सड़क किनारे स्थित जीर्ण शीर्ण मठ व् मंदिरों के जीर्णोद्धार की भी जरुरत है। उन्होंने कहा कि इन मंदिरों की जमीन को चिन्हित कर घेराबंदी की जरूरत है।
इस अवसर पर अपने अध्यक्षीय संबोधन में जन जागरण मंच के प्रणेता अनिल कुमार सिंह ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है। आक्रांताओं द्वारा भंग की गई हिंदू रीति रिवाजों को पुनः आरंभ करने के लिए बुलाई गई इस गोष्ठी में लिए गए संकल्प को पूरे जोश खरोश के साथ हम सभी पूरा करेंगे। इसके लिए जन जागृति पैदा करने की जरूरत है। अधिवक्ता लक्ष्मण कुमार प्रसाद ने बाबा हरिहरनाथ पर स्व रचित कविता का काव्य पाठ किया।
मौके पर जन जागरण के सचिव अमरनाथ तिवारी, भाजपा नेता लालबाबू पटेल, जन जागरण के सदस्य सतीश सिंह, शंभू शरण सिंह, बच्चा राय, बुटन हाजरा, आरएसएस के सारण जिला प्रचारक महेश कुमार, सोनपुर नगर विस्तारक प्रशांत कुमार, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य यशवंत कुमार आदि की उपस्थित थे।
142 total views, 2 views today