माले महासचिव ने शहीद गुणेश्वर महतो का प्रतिमा अनावरण कर की सभा

वर्ष 2024 का चुनाव में भाजपा को हराकर आजादी को कायम रखना है-कॉ दीपांकर

एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। अपने काफिला के साथ समस्तीपुर जिला के हद में हसनपुर के मालदह गांव पहुंचते ही भाकपा माले राष्ट्रीय महासचिव कॉमरेड दीपांकर भट्टाचार्य ने 19 अगस्त को लाल सलाम के नारों के बीच शहीद कॉमरेड गुणेश्वर महतो के प्रतिमा का अनावरण किया। तत्पश्चात माले महासचिव ने कॉ गुणेश्वर हत्या स्थल पर जाकर शहीद स्थल को नमन किया।

इस अवसर पर कॉ गुणेश्वर की याद में दो मिनट का मौन श्रद्धांजलि देकर आम सभा की शुरुआत की गई। सभा की अध्यक्षता प्रखंड सचिव कॉ लक्ष्मी साह तथा संचालन माले जिला सचिव कॉ उमेश कुमार ने किया।

मंच पर विधायक कॉ संदीप सौरभ, पोलित ब्यूरो सदस्य कॉ प्रभात कुमार चौधरी, कॉ धीरेंद्र झा, आरवाईए के राष्ट्रीय महासचिव कॉ नीरज कुमार, केंद्रीय कमिटी सदस्य कॉ मंजू प्रकाश, राज्य कमिटी सदस्य कॉ बंदना सिंह, बेगुसराय माले सचिव कॉ दिवाकर कुमार, मो. मोबस्सीर, चंद्रदेव वर्मा, स्थानीय राजद नेता शंभु भूषण प्रसाद आदि उपस्थित थे।

सभा को बतौर मुख्य वक्ता माले महासचिव कॉ भट्टाचार्य ने उपस्थित जनसमूह को कहा कि समस्तीपुर- बेगुसराय के सीमा पर स्थित इस क्षेत्र का क्रांतिकारी इतिहास रहा है। यहाँ के कम्युनिस्टों ने शहादत देकर जनता की जनवादी हक- हूकुक को हासिल किया है।

मणिपुर की घटना की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि फासीवादी सरकार मणिपुर को बर्बाद कर दिया। कहा कि कहीं मोनू मनेसर, तो कहीं बिट्टू बजरंगी के जरिये देश में तांडव मचवाया जा रहा है। विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के लोग गो हत्या के नाम पर देश में दंगा भड़काने का काम कर रहे हैं। मध्यप्रदेश में दलित के चेहरे पर सामंती तत्व पेशाब कर रहे हैं।

कॉ भट्टाचार्य ने कहा कि नई लोकसभा में राजतंत्र का प्रतिक लगाकर आजादी का अपमान किया जा रहा है। केंद्र सरकार के आर्थिक सलाहकार परिषद के अध्यक्ष संविधान बदलने की बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के जनविरोधी आर्थिक नीति, लोकतंत्र एवं संविधान पर हमले के खिलाफ देश में व्यापक विपक्षी एकता बनी है। विपक्षी ने इंडिया गठबन्धन बनाया है।

हमारे सामने बड़ी लडाई है। उन्होंने कहा कि पूर्व में संपन्न चुनाव में मोदी सरकार ने कहा था कि सभी गरीबों को पक्का मकान मिलेगा। युवाओं को नौकरी मिलेगी। महंगाई घटेगी। किसानों को दोगुना लाभ होगा। इसके ठीक उलट मोदी सरकार तीन कृषि कानून लाकर किसानी को अडानी- अंबानी को सौंपना चाह रहे थे, जिसका किसानों ने जमकर विरोध किया।

उन्होंने कहा कि आज सेना में ठीकाकरण पर कुछ नौकरी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि आजाद भारत का 2024 में अंतिम चुनाव है। इस चुनाव में भाजपा को हराकर लोकतंत्र, संविधान को कायम रखना है। उन्होंने कहा कि बीते 15 अगस्त को पीएम मोदी लालकिला से कहा कि 2024 में भाजपा ही आयेगी। यह कहकर मोदीजी चुनाव आयोग के औचित्य को नकार दिया है।

उन्होंने कहा कि चार गुजराती देश चला रहे है। दो बेच रहे हैं और दो खरीद रहे हैं। उन्होंने उपस्थित जन समूह से इस क्षेत्र के विकास, हक- हकूक, मान- सम्मान के लिए भाकपा माले को मजबूत करने की अपील की। कहा कि माले शहादत, रहिवासियों के लिए कुर्बानी देने वाली लाल झंडे की पार्टी है। शहीदों के अरमानों को मंजिल पर पहुंचाने के लिए माले के संघर्ष को तेज बनाएं। अंत में उन्होंने पार्टी के शहीदों, आजादी के आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए अपनी बात समाप्त की।

इस अवसर पर शहीद कॉ गुणेश्वर के छोटे भाई प्रमोद महतो ने माले महासचिव को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। जसम के क्रांतिकारी गायक कॉ राजू रंजन ने डफली के थाप पर क्रांतिकारी गीत प्रस्तुत किया।

 119 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *