प्रहरी संवाददाता/जैनामोड़ (बोकारो)। झारखंड के जमशेदपुर स्थित एआईजेकेएफ नेशनल चैंपियनशिप कराटे प्रतियोगिता में बिहार के चार खिलाड़ियों ने मेडल पर कब्जा जमा लिया।
जानकारी के अनुसार भरले उड़ान संस्था के द्वारा जमशेदपुर स्थित एआईजेकेएफ नेशनल चैंपियनशिप कराटे प्रतियोगिता में बिहार के सौरव कुमार, आदर्श शर्मा, रिद्धि रानी और निर्णय राय ने चार पदक हासिल किया, जिसमें से दो गोल्ड एक सिल्वर तथा एक ब्रॉन्ज मेडल शामिल है।
यह प्रतियोगिता जेआरडी कंपलेक्स टाटानगर में आयोजित किया गया था, जिसमें बच्चों की कोच सेंसइ स्वीटी पंडित ने मीडिया को बताया कि कराटे सीखने से हमारे बच्चों का भविष्य बहुत उज्ज्वल है। हमारी बेटियों को जरूर से जरूर कराटे सीखना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में बिहार के प्रतिभागियों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है।
177 total views, 2 views today