प्रतिनिधिमंडल ने पीओ को सौंपा 12 सूत्री मांग पत्र
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के स्वांग कोल वाशरी के नवनियुक्त परियोजना पदाधिकारी एके श्रीवास्तव से सीटू यूनियन स्वांग वाशरी शाखा का प्रतिनिधिमंडल क्षेत्रीय सचिव के नेतृत्व में पीओ कक्ष में 19 अगस्त को भेंट की। नये पीओ से भेंट में यूनियन प्रतिनिधिमंडल द्वारा पीओ को 12 सूत्री मांग पत्र सौंपा गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सीटू से संबद्ध एनसीओईए प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे क्षेत्रीय सचिव प्रदीप कुमार विश्वास ने स्वांग वाशरी के नवनियुक्त परियोजना पदाधिकारी को शुभकामना देते हुए मजदूरों के समस्याओं से संबंधित 12 सूत्री मांग पत्र भी सौंपा।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल यूनियन के स्वांग वाशरी शाखा सचिव राकेश कुमार ने कहा कि नवनियुक्त पीओ के नेतृत्व में हम उम्मीद करते हैं, कि स्वांग वाशरी की उत्पादन क्षमता बढ़ेगी। यहां व्याप्त मजदूरों की ज्वलंत समस्याओं का समाधान त्वरित गति से होगा।
उन्होंने कहा कि स्वांग वाशरी में कार्यरत तमाम मजदूर काफी मेहनत और लगन से उत्पादन क्षमता को बढ़ाएं रखने में लगे रहते हैं। वहीं दूसरी तरफ उनकी अनेक समस्या व्याप्त है, जिसे दूर करना प्रबंधन का दायित्व हैं।
उन्होंने कहा कि उनका यूनियन स्थानीय प्रबंधन से यह मांग करती है कि यहां कार्यरत मजदूरों की समस्याओं से संबंधित दिए जा रहे मांग पत्र पर अविलम्ब यूनियन के साथ वार्ता आयोजित कर उन समस्याओं के समाधान के लिए सकारात्मक पहल की जाए।प्रतिनिधिमंडल में यूनियन के पदाधिकारी राजकुमार मल्लाह, मोहम्मद इसराइल, सोबिया देवी, अब्दुल लतीफ, मोहनलाल कुमार आदि शामिल थे।
105 total views, 1 views today