एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में फुसरो स्थित कस्तूरबा श्रीविद्या निकेतन में राष्ट्रीय नीति की तीसरी वर्षगांठ के तहत 18 अगस्त को 1 बच्चा 1 पौधा अभियान का आयोजन किया गया।
उक्त अभियान का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को प्लास्टिक के हानिकारक प्रभावों के बारे में जानकारी देना था। साथ में हम वातावरण को कैसे मुक्त रख सकते हैं, उसके बारे में बताया गया। इसमें बच्चे पौधे के लिए खाद भी लाए और कहा कि जिंदगी के लिए जरूर एक पौधा लगाएंगे। पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए विद्यालय परिसर के अतिरिक्त घर पर भी पौधे लगाने के लिए जागरूक किया गया।
इस अभियान के तहत विद्यार्थियों से पर्यावरण से संबंधित पोस्टर बनाओ गतिविधि करवाई गई, जिसमें बच्चों ने सुंदर पोस्टर बनाकर रहिवासियों को जागरूक करने का कार्य किया। विद्यालय प्रधानाचार्य इंद्रावती मिश्रा ने सभी बच्चों को पर्यावरण का महत्व समझाया। साथ में विद्यालय में गठित इको क्लब के संचालक आचार्य मंतोष प्रसाद ने बच्चों को पौधारोपण के फायदे और भविष्य के बारे में बताया।
उन्होंने बताया कि पौधारोपण करने से हमारा पर्यावरण स्वच्छ होगा। उन्होंने अन्य कई महत्वपूर्ण जानकारियों से बच्चों को अवगत कराएं।
इस अवसर पर विद्यालय सचिव धीरज कुमार पांडेय ने बताया कि छात्रों के साथ मिलकर पौधे लगाने का उद्देश्य पर्यावरण के प्रति जागरूक करना है, ताकि भविष्य में प्रकृति संरक्षण के प्रति सचेत हो सके।
एक अन्य जानकारी के अनुसार 18 अगस्त को बेरमो पूर्वी पंचायत की मुखिया दुर्गावती देवी द्वारा अपने निजी मद से बेरमो बस्ती के बच्चों के बीच फुटबॉल एवं जर्सी का वितरण किया गया। मौके पर अमित कुमार, पंकज कुमार, सुदामा कुमार, रमेश कुमार, संदीप कुमार, निरंजन कुमार, सुभाष कुमार, अंकित कुमार, राहुल कुमार, समाजसेवी दिनेश पांडेय, नरेंद्र कुमार, रविशंकर तिवारी, गुड्डू सहित दर्जनों युवा मौजूद थे।
121 total views, 2 views today