एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में जरीडीह प्रखंड के टांडबालीडीह मे धर्मपाल सत्यपाल समूह का 94वां स्थापना दिवस मनाया गया। स्थापना दिवस पर माइक्रोएंटरप्राइज़ कम प्रोसेसिंग यूनिट और स्टॉक सेंटर का उद्घाटन मुख्य अतिथि टांडबालीडीह की मुखिया माना देवी ने फीता काटकर किया।
इस अवसर पर मुखिया माना देवी ने कहा कि प्रदान संस्था के सहयोग से धर्मपाल सत्यपाल समूह के द्वारा माइक्रोएंटरप्राइज़ कम प्रोसेसिंग यूनिट और स्टॉक सेंटर का शुभारम्भ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि टांडबालीडीह मे वैसे रहिवासी रहते है जिनके पास जमीन नहीं है।
यहां के कुछ रहिवासियों के पास जमीन बहुत कम है। उन्हें उपलब्ध जमीन भी उपजाऊ नहीं है। महिलाएं दैनिक मजदूरी के रूप में काम करती हैं। माइक्रो एंटरप्राइजेज कम प्रोसेसिंग यूनिट और स्टॉक सेंटर मे बेहतर आजीविका का विकल्प है।
जरीडीह तेजस फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड की अध्यक्षा मीना देवी तथा प्रदान के जुबा प्रीतम गोगोई ने कहा कि यह प्रखंड प्रशासन, पंचायत प्रतिनिधि, तेजस्विनी महिला संघ, जरीडीह तेजस फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड और प्रदान के सहयोगात्मक दृष्टिकोण का परिणाम है।
इसे आर्थिक गतिविधियों के लिए एक नए पारिस्थितिकी तंत्र के रूप में देखा जा रहा है। जहां विभिन्न हित धारक योगदान देंगे। कहा गया कि धर्मपाल सत्यपाल समूह मे प्रमुख भागीदारी के रूप में प्रदान के साथ प्रमुख वित्तीय सहायता प्रदान कर महिलाओं को सशक्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।
मौके पर मुख्य रुप से टांडबालीडीह की उप मुखिया अंजू देवी, पंचायत समिति सदस्य नसीमा खातून, वार्ड सदस्य प्रतिमा देवी, गीता देवी, नायके बाबा, बीस सूत्री उपाध्यक्ष मोहन मुर्मु, अशोक मुर्मु, सेनून सौदागर, हरखु कपरदार तेजस्विनी महिला संघ की अध्यक्ष गायत्री देवी, किरण देवी, आदि।
मालती देवी प्रदान टीम को-ऑर्डिनेटर जुबा प्रतिम गोगाई, भूमि कुमारी, आलोक, वेद, जरीडीह तेजस फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड की अध्यक्ष मीना देवी, विजय कुमार ठाकुर, संतोष, सुलेखा, मोहिब, अमित, सूरज, साजन, लाल किशोर, गौरी शंकर, शोभा सहित दर्जनों ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।
109 total views, 2 views today