प्रहरी संवाददाता/कसमार (बोकारो)। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में बोकारो के सेक्टर चार स्थित कैराली स्प्रिगडेल स्कूल में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से देशभक्ति का जज्बा प्रस्तुत कर उपस्थित जन समूह को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर कैराली स्प्रिगडेल स्कूल के बच्चों ने समूह गान, एकल गायन एवं नृत्य प्रस्तुति के माध्यम से राष्ट्र के प्रति समर्पण, प्रेम एवं निष्ठा का भावपूर्ण संदेश दिया।
यहां नन्हें कलाकार मेघा, सानवी, तन्वी, प्रियंका, अनन्या, प्राची, रितिका, आलिया, सुमी, नंदिनी, दिव्यांशी पांडेय द्वारा अपनी प्रस्तुतियों से सभी का भरपूर मनोरंजन किया। उपस्थित जनों ने उनकी जमकर सराहना की। इस प्रस्तुति में उक्त विद्यालय की शिक्षिका नीलू ने बच्चों का मार्गदर्शन किया।
118 total views, 2 views today