प्रहरी संवाददाता/मुंबई। चेंबूर के तुलसी टेक्नीकल इंस्टीट्यूट के रेडिओलॉजी विभाग के करीब 26 छात्रों ने अपने प्रोफेसर नीलेश डिवाते के साथ नवी मुंबई के डी.वाय. पाटिल हॉस्पिटल का दौरा किया। इस दौरे में डेक्सटर स्कैनर नामक आधुनिक मशीन से छात्रों को रु ब रु कराया गया।
इसके साथ ही डेक्सटर स्कैनर की गुणवत्ता (Dexter scanner quality) की बारीकियों को भी अनुभवी लोगों ने बताया, इस मशीन से पुरे शरीर की स्कैनिंग होती है। वीईएस द्वारा संचालित तुलसी टेक्नीकल इंस्टीट्यूट एवं जूनियर कॉलेज के प्रमुख वी एस प्रसाद के के अनुसार दसवीं के बाद वोकेशनल स्टीम के 13 विषयों को लेकर तुलसी टेक्नीकल इंस्टीट्यूट देश का पहला और सबसे बड़ा शिक्षा संस्थान है।
गौरतलब है कि विवेकानंद एजुकेशन सोसायटी (वीईएस) द्वारा संचालित तुलसी टेक्नीकल इंस्टीट्यूट में मध्यवर्गीय और आर्थिक तंगियों का सामना कर रहे छात्रों सहित पाठ्यक्रम में कमजोर छात्रों के भविष्य को संवारा जाता है। यह सिलसिला करीब 3 दशकों से जारी है।
इस इंस्टीट्यूट से प्रतिवर्ष 12वीं की शिक्षा सहित हुनर हांसिल कर करीब 300 से अधिक छात्रों को किसी न किसी कंपनी में नौकरी मिल जाती है, या फिर यही छात्र उच्च शिक्षा की ओर अग्रसर होते हैं । बता दें कि कुल 13 विषयों में संचालित इस इंस्टीट्यूट में शिक्षकों द्वारा कई प्रकार के हुनर सिखाये जाते हैं, जो छात्रों के भविष्य को सुनहरा बनाता है।
217 total views, 2 views today