ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह की तैयारी को लेकर बोकारो जिला के हद में बेरमो अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट स्थित चिल्ड्रेन पार्क मैदान में 13 अगस्त को परेड का अंतिम पूर्वाभ्यास किया गया।
परेड का निरीक्षण बेरमो के अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) शैलेश कुमार और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) वशिष्ठ नारायण सिंह ने किया। परेड के निरीक्षण के बाद एसडीओ तथा एसडीपीओ ने तिरंगे को सलामी दी। परेड में सशस्त्र पुलिस बल का प्लाटून एवं विभिन्न विद्यालयों के छात्र – छात्राओं का प्लाटून शामिल था।
स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर चिल्ड्रेन पार्क की रंगाई पुताई कर आकर्षक तरीके से सजाया गया है। मौके पर एसडीओ तथा एसडीपीओ ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस मनाने को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। कहा गया कि परेड के अंतिम पूर्वाभ्यास का जायजा लिया गया है।
सभी प्लाटूनों ने निर्धारित समय पर कार्यक्रम को पूरा किया है। बारिश को देखते हुए ऐतिहातन कुछ और अतिरिक्त व्यवस्था के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है। इस अवसर पर गोमियां अंचल पुलिस निरीक्षक महेश कुमार सिंह, तेनुघाट ओपी प्रभारी सुनील कुमार, बीरेंद्र प्रसाद, मुकेश कुमार समेत अन्य गणमान्य उपस्थित थे।
154 total views, 2 views today