पुलिस अधीक्षक को पब्लिक पेटीशन सौंपकर परिजनों ने न्याय की लगाई गुहार
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। स्थानीय रहिवासियों के आग्रह पर समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर थाना में दर्ज कथित झूठा मुकदमा की जांच करने भाकपा माले टीम 12 अगस्त को घटना स्थल जाकर मामले की तस्दीक की।
भाकपा माले की तीन सदस्यीय टीम लोकल कमिटी सचिव मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में अनीता देवी, शिव कुमारी देवी चकमधौल के ब्रहमस्थान स्थित घटना स्थल पर पहुँचकर पहले घटना स्थल को देखा फिर बारी- बारी से स्थानीय रहिवासियों से बातचीत की। जानकारी के अनुसार माले टीम द्वारा एफआईआर की कॉपी पढ़कर रहिवासियों को सुनाकर इस पर प्रतिक्रिया मांगा गया गया।
जांच के बाद उपस्थित प्रेस प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए जांच टीम के सदस्यों ने बताया कि बाहा के पूरव नरेश चौधरी की बेटी घर बनाई है, जिसे रास्ता चाहिए। कहा गया कि बाहा के पश्चिम मदन चौधरी का घर एवं सरकारी जमीन में घर का रूख है। चौधरी इसके करीब दो धूर जमीन में मवेशी रखने के लिए ऐस्बेस्टस डाल रहे थे।
इसी बात को लेकर नरेश चौधरी द्वारा मनगढंत शिकायती आवेदन थानाध्यक्ष को दे दिया गया। व्यक्ति विशेष के दबाब में थानाध्यक्ष बगैर जांच- पड़ताल के भूमि विवाद के मामले को छेड़खानी से संबधित गंभीर धारा लगाकर दर्ज कर दिया। इसमें पंच सोनिया देवी, उनके पति मदन चौधरी उनके पुत्र को अभियुक्त बनाने के साथ ही बंगलोर में रहकर मजदूरी कर रहे मिथुन चौधरी का नाम डाल दिया गया।
माले टीम ने कहा कि भूमि विवाद का मामला जनता दरबार के माध्यम से सीओ द्वारा या फिर पंचायती के माध्यम से हल कराया जा सकता था। इसे लेकर निर्दोष रहिवासियों को फंसाना अन्याय है। इस अन्याय के खिलाफ भाकपा माले आंदोलन करेगी।
इसी बीच पीड़ित के परिजन द्वारा पुलिस अधीक्षक को प्रभावितो का हस्ताक्षरयुक्त शिकायती आवेदन देकर घटना की जांच कर झूठा मुकदमा समाप्त करने, झूठा मुकदमा करने वाले पुलिस पदाधिकारी पर कार्रवाई करने एवं आइंदा इस प्रकार का झूठा मुकदमा करने पर रोक लगाने की मांग की है।
192 total views, 1 views today