प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बेरमो के प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) मधु कुमारी की अध्यक्षता में 11 अगस्त को प्रखंड क्षेत्र के तमाम राजनीतिक दल के नेताओं के साथ बैठक की गयी। बैठक प्रखंड सभागार में आयोजित किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त बैठक में आगामी लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान केंद्रो का भौतिक सत्यापन एवं स्थल परिवर्तन हेतु प्रस्ताव देने संबंधित चर्चा की गई। बैठक में उपस्थित राजनीतिक दल के प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक में मुख्य बिंदु मतदान केंद्र का स्थल एवं नाम परिवर्तन के संबंध में मतदान केंद्रो के भौतिक सत्यापन के पश्चात एएमएफ सूचना अध्ययन करना था।
इस अवसर पर सर्वप्रथम सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधि का स्वागत करते हुए लोकसभा/विधानसभा के कुल मतदान केंद्र 01 से 143 तक का भौतिक सत्यापन के उपरांत एक सप्ताह के अंदर जर्जर भवन स्थापित क्षेत्र के मतदान केंद्र यदि है तो उसका स्थल परिवर्तन का प्रस्ताव एक सप्ताह के अंदर लिखित प्रस्ताव देने की बात कही गयी।
राजनीतिक दलों में चर्चा के उपरांत बूथ नंबर 63 एवं 64 मतदान केंद्र पर विचार किया गया। फार्म 06, 06 ब, 07 और 08 के बारे में सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधि को बताया गया।
बैठक में बताया गया कि बीते 21 जुलाई से आगामी 21अगस्त तक घर-घर मतदाता का सत्यापन बीएलओ और बीएलओ पर्यवेक्षक के द्वारा किया जा रहा है। इसकी जानकारी दी गई तथा इसमें सभी राजनीतिक दल का सहयोग एवं निगरानी करने का कहा गया।
बैठक में मतदाता को आधार से लिंक करने में आम नागरिक को प्रोत्साहित करने का निर्देश दिया गया। इन्हीं सब बिंदु पर चर्चा के उपरांत धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक समाप्ति की घोषणा की गई।
बैठक में मुख्य रूप से अंचल अधिकारी -सह- सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी बेरमो बीडीओ मधु कुमारी, विधायक प्रतिनिधि उत्तम सिंह, भाजपा फुसरो नगर सोशल मीडिया प्रभारी शंकर सिन्हा, झामुमो नेता मदन कुमार महतो, भाजपा फुसरो नगर निवर्तमान अध्यक्ष भाई प्रमोद कुमार सिंह, सांसद प्रतिनिधि नवीन कुमार पांडेय, आदि।
झामुमो बेरमो प्रखंड अध्यक्ष रंजीत महतो, जीपीएस धीरेंद्र रजक, कंप्यूटर ऑपरेटर उमेश कुमार महतो, बीएलओ पर्यवेक्षिका अनामिका गुप्ता, बीएलओ पर्यवेक्षिका पुष्पा सिंह, गुंजन कुमारी, प्रकाश कुमार, सोनू कांत वर्मा के अलावा अन्य उपस्थित शामिल थे।
106 total views, 1 views today