धनबाद-पुरुलिया एनएच-32 में उत्पाद विभाग की बड़ी छापेमारी
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। धनबाद-पुरुलिया एनएच-32 (राष्ट्रीय उच्च पथ) कांड्रा के निकट बोकारो जिला उत्पाद विभाग ने बीते 10 अगस्त की संध्या से देर रात तक छापेमारी कर लगभग 90 लाख कीमत की विदेशी अवैध शराब बरामद करने में बड़ी सफलता पाई है।
उत्पाद विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार सहायक आयुक्त उत्पाद बोकारो को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त स्थल पर सड़क किनारे अवैध विदेशी शराब की खेप उतरी गई है। उक्त सूचना के सत्यापन तथा छापेमारी के लिए निरीक्षक उत्पाद, सदर सह बेरमो क्षेत्र के पर्यवेक्षण में एक टीम गठित की गई।
टीम द्वारा 10 अगस्त की शाम सात बजे एनएच-32 के किनारे कांड्रा में बने एक गोदाम के भीतर स्टील के चादर से बने दो कमरे में काफी मात्रा में विदेशी शराब के कार्टून रखा गया था। जब्त किए गये कुल 1046 कार्टून में 9345.78 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी। बरामद शराब की कीमत झारखंड में लगभग 90 लाख बताई जाती है।बरामद शराब में इंपीरियल ब्लू विस्की, ब्लू स्ट्रोक, रॉयल जेनरल एवं जुबली व्हिस्की शामिल है।
छापेमारी में निरीक्षक सदर सह बेरमो क्षेत्र संजीत देव, अवर निरीक्षक,सदर अंचल कृष्णा प्रजापति, अवर निरीक्षक तेनुघाट अंचल रविरंजन, अनि चंद्रपुरा अंचल दीपिका कुमारी आदि शामिल थे। इस मामले में गोदाम मालिक उत्तम कुमार महथा सहित अन्य कई के विरुद्ध फरारी अभियोग दर्ज किया गया है।
233 total views, 2 views today