बोकारो थर्मल (बोकारो)। गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे द्वारा लोक सभा में माकपा के संबंध में की गई गैर जिम्मेदाराना टिप्पणी की पार्टी कड़ी भर्त्सना करती है। भाजपा सांसद द्वारा बीते 9 अगस्त को लोक सभा में माकपा के पूर्व महासचिव और पार्टी के बारे में टिप्पणी करते हुए पार्टी को तथाकथित रूप से देशद्रोही बताए जाने की माकपा बोकारो जिला कमिटी कड़ी निंदा करती है।
उक्त बातें माकपा बोकारो जिला सचिव भगीरथ शर्मा ने 10 अगस्त को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही। जारी विज्ञप्ति में माकपा नेता शर्मा कहा कि भाजपा को पहले अपने गिरेबान में झांककर देखना चाहिए की कौन देशभक्त है और कौन राष्ट्रद्रोही।
उन्होंने कहा कि देश के सर्वोच्च संस्था संसद में गोड्डा सांसद दुबे ने स्थापित संसदीय प्रक्रियाओं का घोर उल्लंघन करते हुए हजारों मेल का भी उल्लेख किया है जिन्हें वह अपनी बात साबित करने के लिए रिकार्ड पर लाना चाहते हैं। उन्हें ऐसा करने देना चाहिए, ताकि उनके दावों की पोल खुल जाए।
उन्होंने कहा कि माकपा की राजनीति और विचार धारा खुली किताब है। भाजपा अच्छी तरह से जानती है कि वामपक्ष उनकी हिंदुत्व से सनी खतरनाक साम्प्रदायिक विचारधारा की सबसे बड़ा विरोधी है। इसलिए वह यह झूठा लान्छन लगाकर माकपा को बदनाम करने के लिए अभियान चला रही है।
विज्ञप्ति में कहा गया कि माकपा उक्त सांसद को चुनौती देती है कि यदि भाजपा सांसद के पास इस प्रकार के कोई पुख्ता सबूत हैं तो उन्हें संसद से बाहर आकर तथा सबूतों को सामने रखकर आरोप लगाना चाहिए।
140 total views, 2 views today