प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। झारखंड की राजधानी रांची के एक निजी अस्पताल में 10 अगस्त को इलाज के दौरान सीसीएल कर्मी की मौत हो गयी। मृतक बोकारो जिला के हद में अंगवाली निवासी व् सीसीएल बोएंडके क्षेत्र के खदान में कार्यरत दशरथ कपरदार बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार पेटरवार थाना के हद में अंगवाली उत्तरी पंचायत सड़कटोला निवासी एवं सीसीएल बीएंडके एरिया की कोलियरी में कार्यरत दशरथ कपरदार का निधन 10 अगस्त को प्रातः रांची स्थित एक निजी अस्पताल में ईलाज के दौरान हो गई।
उनके निधन की खबर सुनते ही परिवार में मातम छा गया। साथ ही उक्त मुहल्ला सहित पूरे गांव के रहिवासी शोकाकुल हो गये। परिजनों के अनुसार उन्हें बीते 8 अगस्त को सीने में हल्का दर्द उठा। इसके बाद परिवार वालों ने उन्हें अस्पताल में दाखिल कराया। बताया गया कि मृतक दशरथ कोई चार माह उपरांत सेवानिवृत होने वाले थे। वे स्थानीय पंचायत के मुखिया धर्मेंद्र कपरदार के चचेरे भाई भी थे।
मृतक दशरथ कपरदार अपने पीछे भारापुरा परिवार पीछे छोड़ गए हैं।संध्या बेला में उनकी अंत्येष्ठी दामोदर नदी तट स्थित श्मशान घाट में किया गया। जिसमें परिवार वाले सहित रिश्तेदार व ग्रामीण बड़ी संख्या में शामिल हुए।
258 total views, 1 views today