मृतकों के परिजनो मिले इंसाफ-माकपा
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी (माकपा) बोकारो जिलास्तरिय प्रतिनिधिमंडल 7 अगस्त को पेटरवार प्रखंड के हद में खेतको का दौरा किया। माकपा प्रतिनिधिमंडल ने खेतको में बीते सप्ताह मुहर्रम के मौके पर करंट हादसे में पीड़ितों से भेंट की।
जानकारी के अनुसार माकपा बोकारो जिला सचिव सह राज्य कमिटी सदस्य भागीरथ शर्मा, सचिव मंडल सदस्य सकुर अंसारी, श्याम बिहारी सिंह दिनकर तथा जिला कमिटी सदस्य अख्तर खान 7 अगस्त को खेतको बस्ती पंहुच कर मोहर्रम के दिन ताजिया ले जाने के क्रम में 11 हजार वोल्ट बिजली तार के चपेट में आने से घटना स्थल में ही जिन चार युवकों की मौत हो गई थी के निवास जाकर उनके परिजनों से भेंट कर शोक संतप्त परिजनो को सांत्वना दी।
प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व जिला सचिव भागीरथ शर्मा कर रहे थे। परिजनो ने प्रतिनिधिमंडल से कहा कि सभी प्रभावित परिवार में से एक को नौकरी, उचित मुआवजा तथा घटना की उच्च स्तरीय जांच कर पुलिस प्रशासन व बिजली विभाग के अधिकारी में से जो दोषी हो, उनपर कार्रवाई होनी चाहिए। परिजन ने प्राप्त मुआवजा को अपर्याप्त बताया।
माकपा प्रतिनिधिमंडल ने संबंधित परिजनों को न्याय दिलाने के लिए हर जनतांत्रिक कदम उठाने का आश्वासन दिया। साथ हीं कहा कि इसके लिए धरना-प्रदर्शन की जरूरत पड़े तो वह भी करने को वे सभी तैयार हैं।
151 total views, 1 views today