आज भी मजदूर 39 माह के एरियर से मरहूम-राजेंद्र सिंह

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। केंद्रीय श्रमिक संगठन एचएमएस से संबद्ध क्रान्तिकारी इस्पात मजदूर संघ के प्रधान कार्यालय बोकारो के जनवृत 9 में 7 अगस्त को प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता में सेल/बोकारो इस्पात संयंत्र के मजदूरों मांगों के समर्थन में युनियन द्वारा आहूत आगामी 9 अगस्त को अधिशासी निदेशक (संकार्य) कार्यालय पर विराट प्रदर्शन के मद्देनजर आयोजित किया गया।

प्रेस वार्त्ता को संबोधित करते हुए संघ के महामन्त्री सह-सदस्य एनजेसीएस राजेंद्र सिंह ने कहा कि लगभग पाँच वर्ष के लम्बे इन्तजार के बाद सेल के मजदूरों के वेज रिवीजन का एमओयू किया जा सका है। उसके बाद इतने दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक वेज रिवीजन को पूर्ण रूप से अमली जामा नहीं पहनाया जा सका है, जो बेहद निन्दनीय है। ऐसा सेल के इतिहास में पहली बार हुआ है।

सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि आज भी सेल मजदूर 39 माह के एरियर से मरहूम हैं। रात्री पाली भत्ता का मामला लटका हुआ है। इतना हीं नहीं, उत्पादन लक्ष्य बढ़ाकर इंसेंटिव रिवार्ड में भी कटौती की जा रही है।सिंह ने कहा कि दूसरी ओर ठेका मजदूरों का शोषण किसी से छुपा नहीं है। एक तो भवन निर्माण का मिनिमम वेज उससे भी 90 प्रतिशत ठेका मजदूर वंचित हैं।

ठेकेदार और अधिकारी मिलकर ठेका मजदूरों को मिलने वाले पैसे की बन्दरबाँट कर रहें हैं। ठेका मजदूरों के लिए सेल वेज लागू करना होगा। साथ हीं ग्रेच्युटी, ग्रुप इंश्योरेंस, रात्री पाली भत्ता समेत आवास, कैन्टीन, वाशिंग, साइकिल भत्ता हर हाल में देना हीं होगा। उन्होंने कहा कि मजदूरों का आक्रोश अब सीमा पार कर चुका है।

मजदूर नेता सिंह ने संयंत्र के सभी मजदूरों का आह्वान करते हुए कहा कि अगस्त क्रान्ति के पावन अवसर पर सभी मजदूर अपने हक, अधिकार पर आवाज बुलंद करने तथा भ्रष्टाचारियों को प्लांट से खदेड़ने के लिए एकताबद्ध होकर अधिक से अधिक संख्या में आगामी 9 अगस्त को एक बजे ईडी (वेलफेयर) कार्यालय पर पहुँच कर विराट प्रदर्शन में शामिल हों, ताकि बोकारो हीं नहीं दिल्ली भी मजदूरों के हुंकार से थर्रा उठे।

 159 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *