एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह ने तीन सालों में बेरमो विधानसभा क्षेत्र में 500 करोड़ रूपये से चहुमुखी विकास कराया है। उक्त जानकारी बेरमो प्रखंड के बैदकारो पूर्वी पंचायत के कांग्रेस के पंचायत अध्यक्ष सुमित कुमार सिंह ने 7 अगस्त को पत्रकारो से बातचीत के दौरान कही।
पंचायत अध्यक्ष सिंह ने कहा कि वर्तमान बेरमो विधायक ने किसी एक क्षेत्र पर हीं फोकस नहीं किया, बल्कि हर क्षेत्र की राह आसान करने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सड़क, बिजली, पानी, सेहत हो या शिक्षा का क्षेत्र। जहां भी जरूरत दिखाई दी विधायक ने विकास के लिए आगे बढ़कर कार्य किया। विधायक स्थानीय स्तर से लेकर राज्य में विकास के लिए दौड़ लगाते रहते है।
पंचायत अध्यक्ष सुमित सिंह का दावा है कि विधायक ने अपने तीन साल के कार्यकाल में क्षेत्र में इतने कार्य कराए हैं कि पिछले कई सालों में इतना विकास नहीं हुआ। वे कहते हैं कि स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़कों का निर्माण हो या फिर पेयजल व्यवस्था, पिछले सालों में जो काम कराए गए वो तो सामने ही हैं, लेकिन अगले एक वर्ष के कार्यकाल में अभूतपूर्व कार्य कराएं जाएंगे। कई प्रस्ताव भेजे जा चुके है।
सिंह ने कहा कि बेरमो की जनता ने विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह को जिस उम्मीद के साथ चुना था, उससे कहीं ज्यादा खरे उतर रहे है। विधायक निधि से इसके अलावा कई प्रस्ताव भी स्वीकृत कराकर विकास को रफ्तार दी। सबसे अधिक फोकस शिक्षा और सड़कों के विकास पर रहा। वैसे तो वादे के अनुसार कार्य कर दिया है।
अगले वर्ष उम्मीदों से अधिक कार्य करेंगे। पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि तीन सालों में इतना विकास कार्य हुआ है, जितना पिछले 70 सालों में भी नहीं हुआ। अभी तो एक साल बचा है। बेरमो विधानसभा क्षेत्र में विकास की गंगा और तेज बहेगी।
108 total views, 2 views today