एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में डीएवी पब्लिक स्कूल कथारा में बीते 6 अगस्त को एकदिवसीय क्षमता वर्धक प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में सीबीएसई संचालित कई विद्यालयों के प्राचार्य व् शिक्षक शामिल हुए।
उक्त जानकारी देते हुए डीएवी कथारा के वरीय शिक्षक एन एल मिश्रा ने बताया कि डीएवी कथारा के प्रांगण में आयोजित एक दिवसीय क्षमता वर्धन प्रशिक्षण कार्यशाला के अवसर पर सीबीएसई संचालित विभिन्न विद्यालयों के 60 से अधिक शिक्षकों तथा प्राचार्य शामिल हुए।
उन्होंने बताया कि कार्यशाला में शिक्षा के विभिन्न बिंदुओं को लेकर गहन विचार विमर्श किया गया, जो विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए तथा उनमें ज्ञान वर्धन के लिए लाभकारी एवं मील का पत्थर साबित हो सके।उन्होंने बताया कि यहां उपस्थित विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। जिसमें मनीषा, देवनाथ, आकाश राय ने रिसोर्स पर्सन के रूप में अपने वक्तव्य दिए।
इससे पूर्व कार्यशाला का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य विपिन राय, वरीय शिक्षक टी एम पाठक तथा अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं स्वागत गान के साथ किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य राय ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य राय ने धन्यवाद ज्ञापन तथा उपस्थित जनों द्वारा शांति पाठ के साथ समापन किया गया।
मौके पर बबलू दसौंधी, अलका स्मृति, अनिल मिश्रा, अराधना कुमारी, ज्योति कुमारी, रंजीत कुमार सिंह, शशि भूषण सिंह, जयपाल साव, रितेश कुमार, संगीत पाठक, हिमांशु पाठक, तेजो मित्र पाठक, कार्यालय कर्मी लाल बाबू यादव, चिंटू कुमार सिंह, दीपक कुमार, जाकिर अंसारी, सुमन कुमार पांडेय, शुभम कुमार, अशोक रविदास, जियालाल साव, चंपा कुमारी आदि उपस्थित थे।
134 total views, 2 views today